झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TV सीरियल की 'पार्वती' ने की पवन संग छठ पूजा, धमाल मचा रहा छठ गीत 'उगी सुरुज देव' - Ugi Suruj Dev

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और पवन सिंह (Pawan Singh Puja Banerjee Songs) का पहला छठ गीत 'उगी सुरुज देव' लोगों के दिलों को छू रहा है. रिलीज के साथ ही इसे हजारों की संख्या में लाइक और कमेंट मिलने लगे हैं. टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का ये पहला छठ गीत है, जिसमें वो पावर स्टार पवन सिंह के साथ नजर आ रही हैं.

Pooja Banerjee Pawan Singh Chhath song
Pooja Banerjee Pawan Singh Chhath song

By

Published : Oct 26, 2022, 4:35 PM IST

पटनाःछठ गीतों (Chhath Geet 2022) के बिना छठ त्योहार का मजा अधूरा है. छठ पूजा को लेकर एक से एक छठ गीत रिलीज हो रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. अब भोजपुरी अभिनेता पवन सिंहके साथ पूजा बनर्जी (Pawan Singh Puja Banerjee Songs) का पहले छठ गीत ‘उगी सुरुज देव’ (Ugi Suruj Dev) डीआरजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. छठ के शुभ अवसर पर दोनों ही कलाकार की अदाकरी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो को अब तक 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःदंडवत चल कर माही श्रीवास्तव ने की छठी मईया से पुत्र की कामना, कहा- छठी मईया मांगेले ललनवा

लोग काफी पसंद कर रहे हैं गीतः इस वीडियो सॉन्ग में एक्टर पवन सिंह कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं और उनके साथ पूजा बनर्जी साड़ी में दिखाई दे रही हैं. इसमें दोनों पति-पत्नी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं और वो सूर्य देवता के उगने का इंतजार कर रहे हैं. इस छठ गीत को काफी लोग पसंद कर रहे हैं, छठ को अब कुछ ही दिन बाकी रह गया है, इस गाने ने लोगों को और भी भक्तिम्य कर दिया है. गाने के बोल लोगों के दिलों को छू रहे हैं. वीडियो में दोनों ही स्टार्स की कैमिस्ट्री काफी दिलकश है.

गीत के लिरिक्स अरुण बिहारी के हैंःछठ गीत ‘उगी सुरुज देव’ (Ugi Suruj Dev) को पवन सिंह और खुशबू जैन ने अपनी आवाज में गाया है. इसके लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा बसही हैं. म्यूजिक प्रोड्यूसर मन्नू वर्मा हैं. वीडियो के डायरेक्टर बिभांशु तिवारी हैं. प्रोडक्शन हेड मिथुन मधुकर हैं. आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का ये पहला छठ गीत है, जो पावर स्टार पवन सिंह के साथ रिलीज किया गया है. पूजा टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती के किरदार के लिए जानी जाती हैं. इसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है.

पवन की ये फिल्म भी होने जा रही रिलीजःवहीं, पवन सिंह के कई छठ गीत इस साल भी रिलीज हो चुके हैं. इसके अलावा वो इन दिनों अपनी फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनके साथ अंजना सिंह (Anjana Singh) नजर आने वाली हैं. जिसे छठ पूजा पर 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. पवन सिंह की यह एक्शन पैक्ड फिल्म है, जो इमोशन से भरपूर एक पारिवारिक फिल्म है, फिल्म के निर्माता राम शर्मा हैं. इन्हें उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details