रांची: शहर के अनाथ आश्रम में सिने अदाकारा दिव्या भारती का 46वां जन्मदिन मंगलवार को मनाया गया. इस दौरान बच्चों ने दिव्या भारती के नाम का केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया.
दिव्या भारती ने जितनी कम उम्र में नाम कमाए उतनी ही जल्दी उनकी मौत भी हो गई थी. उनकी मौत को लेकर अभी तक रहस्य बना हुआ है. दिव्या ने कई सफल फिल्में कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी. दिव्या ने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म विश्वात्मा से की और रातों-रात करोड़ों सिने प्रेमी की चहेती बन गई थी. इनकी सभी फिल्मों की गीतों को लोग आज भी गुनगुनाते हैं. इसी अदाकारा की जन्मदिन को रांची के एक युवा ने अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर मनाया.
हिंदी फिल्मी दुनिया की शतरंज में वह हमेशा क्षत्रिय की तरह डटी रही. इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेत्रियों में उनका नाम आज भी लिया जाता है. दिव्या की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. आज दिव्या भारती होती तो हिंदी सिनेमा में उनका मुकाम कुछ और होता. 25 फरवरी 1974 को जन्मी दिव्या भारती मात्र 19 साल की उम्र में 5 अप्रैल 1993 को हम सबके बीच से जुदा हो गई.