झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अभिनेत्री दिव्या भारती के फैन ने मनाया उनका जन्मदिन, अनाथ बच्चों संग केट काटकर किया सेलिब्रेट

दिव्या भारती के 46वें जन्मदिन को रांची में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. दिव्या के एक फैन ने हर साल की तरह इस बार भी उनके जन्मदिन पर अनाथ बच्चों के साथ दिव्या भारती के नाम का केक काटकर मनाया. बता दें कि 25 फरवरी 1974 को जन्मी दिव्या भारती मात्र 19 साल की उम्र में 5 अप्रैल 1993 को हम सबके बीच से जुदा हो गई थी.

Actress Divya Bharti birthday celebrated in Ranchi
केक काटते फैन्स

By

Published : Feb 25, 2020, 11:18 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:31 PM IST

रांची: शहर के अनाथ आश्रम में सिने अदाकारा दिव्या भारती का 46वां जन्मदिन मंगलवार को मनाया गया. इस दौरान बच्चों ने दिव्या भारती के नाम का केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया.

देखें पूरी खबर

दिव्या भारती ने जितनी कम उम्र में नाम कमाए उतनी ही जल्दी उनकी मौत भी हो गई थी. उनकी मौत को लेकर अभी तक रहस्य बना हुआ है. दिव्या ने कई सफल फिल्में कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी. दिव्या ने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म विश्वात्मा से की और रातों-रात करोड़ों सिने प्रेमी की चहेती बन गई थी. इनकी सभी फिल्मों की गीतों को लोग आज भी गुनगुनाते हैं. इसी अदाकारा की जन्मदिन को रांची के एक युवा ने अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर मनाया.

हिंदी फिल्मी दुनिया की शतरंज में वह हमेशा क्षत्रिय की तरह डटी रही. इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेत्रियों में उनका नाम आज भी लिया जाता है. दिव्या की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. आज दिव्या भारती होती तो हिंदी सिनेमा में उनका मुकाम कुछ और होता. 25 फरवरी 1974 को जन्मी दिव्या भारती मात्र 19 साल की उम्र में 5 अप्रैल 1993 को हम सबके बीच से जुदा हो गई.

और पढ़ें- केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम समेत कार्यकर्ताओं ने दी दीपक प्रकाश को बधाई, कहा- मजबूत होगा संगठन

बता दें कि रांची का एक ऐसा फैन है जो हर साल दिव्या भारती का जन्मदिन मनाते आ रहा है. इस बार भी परवेज कुरैशी नामक दिव्या के फैन ने उनका जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर मनाया. मोहम्मद परवेज कुरैशी पिछले कई सालों से दिव्या भारती का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. परवेज ने दिव्या भारती की सभी फिल्मों को कविता के रूप में लिखने की कोशिश की है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details