रांचीः फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बुधवार को रांची सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में हाजिर नहीं हुई. चेक बाउंस धोखाधड़ी और धमकी के मामले में अदालत ने अमीषा पटेल को 21 जून यानी आज उपस्थित होने का आदेश दिया था. लेकिन अमीषा पटेल ने अपने पूर्व निर्धारित एक कार्यक्रम का हवाला देते हुए अदालत से गुहार लगाई है कि उन्हें अदालत में हाजिर होने के लिए दूसरी तारीख मुकर्रर की जाय.
ये भी पढ़ेंः अभिनेत्री अमीषा पटेल की आज रांची कोर्ट में पेशी, कोर्ट ने दिया था सशरीर पेश होने का आदेश
आज ही आएगा फैसलाःअमीषा पटेल के वकील ने पिटीशन दायर कर अदालत से अपने मुवक्किल के लिए दूसरी तारीख की मांग की है. पिटीशन में यह कहा गया है कि अमीषा पटेल एक फिल्म अभिनेत्री हैं और उनका एक कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है, ऐसे में 21 जून को उस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उन्हें अदालत में पेशी से छूट दी जाए, साथ ही पेसी के लिए दूसरी तिथि मुकर्रर करें. अदालत से अमीषा पटेल को राहत मिलेगी या फिर उनके खिलाफ वारंट जारी हो सकता है, इसका फैसला आज ही हो जाएगा.
क्या है पूरा मामलाःगौरतलब है कि झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर से अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ चेक बाउंस धोखाधड़ी और धमकी मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया था. इस मामले में अमीषा पटेल ने सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी लेकिन अदालत ने अगली सुनवाई के दौरान उन्हें कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया था.
चेक बाउंस होने के कारण फंसी अमीषाःदरअसल रांची के रहने वाले फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने साल 2018 में सीजीएम कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल किया था, आरोप था कि अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन फ़िल्म बनी ही नहीं. दोनों के बीच समझौते के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में नहीं बनी तो अजय ने पैसे की मांग की. काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ और 50 लाख- 50 लाख रुपए के दो चेक अजय कुमार सिंह को दिए गए, लेकिन दोनो ही चेक बाउंस हो गए. इसके बाद अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और उनके पार्टनर पर मुकदमा दायर किया. इसी मामले में अमीषा पटेल को रांची आकर अदालत से जमानत भी लेनी पड़ी थी.