रांची:झारखंड की वादियों में 'फौजी कॉलिंग' फिल्म की शूटिंग हुई है और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाए गए पूरे सेट को फिल्म मेकर की ओर से खूंटी के ग्रामीणों को डोनेट कर दिया गया है. यह फिल्म 12 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर रांची के सूचना भवन सभागार में फिल्म स्टार शरमन जोशी और फिल्म से जुड़े क्रू मेंबर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.
इस दौरान फिल्म से जुड़ी और भी कई जानकारियां साझा की. शरमन जोशी जब सूचना भवन परिसर पहुंचे तब उस दौरान झारखंडी परंपरा से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान वह अपने आप को रोक नहीं सके और मांदर उठाकर जमकर ताल बजाया और नृत्य भी किया.
वर्ष 2019 में ही इस फिल्म को सूट कर लिया गया था. कोरोना वायरस के कारण रिलीज को लेकर ब्रेक लिया गया था, लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो रहा है. ऐसे में 12 मार्च को देश भर में फिल्म रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:12 मार्च को रिलीज होगी झारखंड में निर्मित फिल्म 'फौजी कॉलिंग', CM हेमंत से मिले फिल्म के डायरेक्टर
झारखंड में टैक्स फ्री होगी फौजी कॉलिंग
दिल्ली के बाद अब झारखंड में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा. मीडिया के साथ बातचीत के दौरान निर्देशक आर्यन सक्सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने टीम मेंबर को इसे लेकर आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में यह फिल्म टैक्स फ्री होगी. दरअसल, इस फिल्म में फौजियों के परिवार की हालत दिखाई गई है, जब कोई फौजी सीमा पर शहीद होता है और उसके बाद परिवार किस स्थिति से गुजरता है, इसे फिल्म में दिखाया गया है.
फिल्म को लेकर शरमन जोशी ने कहा कि फौजियों के परिवार के जीवन पर बनी यह फिल्म लोगों के दिलों को छू लेगी. यह फिल्म कई मायनों में खास है. उन्होंने कहा कि झारखंड में फिल्म की शूटिंग करना काफी सुखद रहा है. इस फिल्म में उरी हमले में शहीद हुए झारखंड के जवान के परिवार की स्थिति को भी दिखाया गया है.