रांची: पूरे देश भर में कारगिल दिवस के मौके पर शहीद वीर जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. वहीं राजधानी रांची के पिठौरिया निवासी कारगिल युद्ध में शहीद हुए सूबेदार शहीद "नागेश्वर महतो" के घर जाकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शहीद के तस्वीर पर माल्यर्पण किया गया और उनकी धर्मपत्नी संध्या को राष्ट्रीय ध्वज दिया और उनका हाल चाल लिया गया. शहीद की पत्नी संध्या ने कहा कि शहीद नागेश्वर महतो की प्रतिमा लगाई जाए.
इस कड़ी में राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि शहीदों के प्रति उचित सम्मान तब होगा जब शहीद नागेश्वर महतो का आदम कद प्रतिमा किसी चौक-चौराहे पर लगाया जाएगा. ताकि आने वाली पीढ़ी उनकी वीरगाथा को याद कर सकें.