झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! रांची में चंद पैसों की लालच देकर उड़ा लेते हैं लाखों रुपए

चंद पैसों का लालच देकर हाथ साफ करने वाला गिरोह रांची में काफी सक्रिय हो गया है. दिनदहाड़े कुछ पैसों का लालच देकर लाखों रूपयों की चोरी की जा रही है. पुलिस फिलहाल चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

इन्हीं नोटों का लालच देकर उड़ाए लाखों रूपए

By

Published : Jul 15, 2019, 7:48 PM IST

रांचीः राजधानी में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. जो लोगों को महज कुछ रुपयों का लालच देकर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर रहा है. कुछ ऐसी ही घटना सोमवार को हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट थाना क्षेत्र में घटी. जिसमें चोर गिरोह ने सड़क पर 10-10 के नोट गिरा कर लाखों रुपए की चोरी कर ली.

उड़ा लिए लाखों रूपयों से भरे बैग

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में उस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया जब वीपी संजीव नाम के एक कॉन्ट्रैक्टर ने हिंदपीढ़ी के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच से 4 लाख रुपए निकाले. जब वह पीपी कंपाउंड की ओर बढ़े. तभी उन्हें सड़क पर 10-10 रुपए के नोट गिरे दिखे. चोर गिरोह ने उन्हें उनके गिरे रुपए उठाने को कहा. जैसे ही उन्होंने उन नोटों को उठाए और गाड़ी में बैठे, इसी बीच चोर गिरोह ने उनकी गाड़ी में रखे रुपयों से भरे बैग गायब कर दिया.

ये भी पढ़ें-कोयला लदे ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

वहीं, इससे पहले भी डेली मार्केट थाना क्षेत्र में चोर गिरोह ने अखिलेश श्रीवास्तव नामक एक व्यक्ति को 10-10 रुपयों के नोट का लालच देकर उनकी गाड़ी से बैग चोरी की थी. हालांकि बैग में जरूरी कागजात थे. इन दोनों घटनाओं की सूचना मिलने के बाद दोनों थानों की पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details