रांची: जिले में बुलेट और दूसरे बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइ करने वाले मैकेनिक भी अब ट्रैफिक पुलिस के निशाने पर हैं. तेज आवाज वाली बाइक के खिलाफ डीजीपी के निर्देश के बाद रांची ट्रैफिक पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है. वैसे गैरेज संचालक या मैकेनिक जो बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइड कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की तैयारी की तैयारी जा रही है.
बुलेट और बाइकों में मॉडिफाइ साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक पर भी होगी कार्रवाई, एक साल तक हो सकती है जेल - रांची में बाइकर्स पर कार्रवाई
रांची में बुलेट या दूसरे बाइकों के साइलेंसर को मॉडिफाइ करने वाले मैकेनिकों पर भी अब पुलिस कार्रवाई करेगी. बाइकों में अब मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखों जैसी आवाज के साथ बाइक चलाने वाले तो नपेंगे ही, साथ ही इन बुलेट या बाइक में ऐसे साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक और गैरेज संचालकों पर भी कार्रवाई करने का मन रांची पुलिस ने बना लिया है.
मॉडिफाइ बाइकर्स पर कार्रवाई
इसे भी पढ़ें:-निजी स्कूलों के फीस मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, 8 दिसंबर तक सरकार से मांगा जवाब
क्या कहते हैं ट्रैफिक एसपी
रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर ने बताया कि बुलेट या दूसरी बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक गैरेज संचालकों पर कार्रवाई होगी, इसके लिए सभी थानेदारों को नोटिस कर चेतावनी देने का निर्देश दिया गया है, नोटिस मिलने के बावजूद भी मॉडिफाइड साइलेंसर लगाते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.