रांची: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रभात तारा मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग कर लोगों को योग करें निरोग रहें का संदेश दिया. योग में आने वाले लोगों के लिए नाश्ता का भी प्रबंध किया गया था, लेकिन नाश्ता वितरण में लापरवाही बरतने का वीडियो सामने आया है.
फेंककर नाश्ता वितरण पर बीजेपी ने स्वीकारी गलती, कहा- होगी दोषियों पर कार्रवाई
योग दिवस के मौके पर प्रभात तारा मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग में आने वाले लोगों के लिए नाश्ता का भी प्रबंध किया गया था, लेकिन नाश्ता वितरण में लापरवाही बरतने का वीडियो सामने आया है. लोगों को ट्रक से फेंक फेंक कर नाश्ता दिया गया, जिसपर बीजेपी ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 35,000 लोगों ने एक साथ योग किया. कार्यक्रम में आए लोगों को नाश्ता वितरण में बीजेपी के लोगों द्वारा कोताही बरती गई. लोगों को ट्रक से फेंक फेंक कर नाश्ता दिया गया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है.
इस लापरवाही के मामले पर बीजेपी प्रवक्ता शिवपूजन पाठक से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, जिस तरह का कार्यक्रम स्थल पर नाश्ता बांटते समय हरकत की गई है वह बहुत ही निंदनीय है. जिन लोगों के द्वारा इस तरह का काम किया है, उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी, साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किया गया कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया.