झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों ने की बड़ी गलती, ऑनलाइन एजुकेशन ग्रुप में डाला अश्लील वीडियो - रांची में तीन सरकारी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई

कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन संचालित कराने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इस ऑनलाइन एजुकेशन ग्रुप में सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों ने कुछ अश्लील वीडियो और फोटो डाल दी. इसकी जानकारी लगते ही विभाग ने तीनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.

ranchi news in hindi
ऑनलाइन एजुकेशन ग्रुप

By

Published : Jun 26, 2020, 10:22 PM IST

रांची:कोरोना महामारी के दौरान राज्य के सरकारी स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दिया गया है, लेकिन अब ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर कई परेशानियां भी सामने आ रही है. राज्य के 3 शिक्षकों ने एक बड़ी गलती कर दी है. शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित सरकारी स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो और फोटो इन शिक्षकों ने पोस्ट कर दी है. इस मामले को लेकर विभाग ने 24 घंटे के अंदर शिक्षकों पर कार्रवाई करने को लेकर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है.

विभाग की ओर से जारी पत्र
ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा पठन-पाठन संचालितकोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम से ही पठन-पाठन संचालित की जा रही है, लेकिन इसका गलत इफेक्ट भी अब देखने को मिल रहा है. विद्यार्थी तो छोड़िए शिक्षकों की तरफ से ऑनलाइन पठन-पाठन के दौरान ही गलत हरकत किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों में इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से ऑनलाइन पठन-पाठन संचालित किया जा रहा है. डीजीसाथ व्हाट्सएप ग्रुप के नाम से राज्य भर में क्लास संचालित किया जा रहा है. इस व्हाट्सएप ग्रुप में राज्य के तमाम शिक्षकों के साथ-साथ स्टूडेंट्स को भी जोड़ा गया है. यह ग्रुप राज्य के बीआरपी सीआरपी की तरफ से संचालित किया जाता है. ऐसे में इस व्हाट्सएप ग्रुप में न केवल पुरुष बल्कि महिला कर्मचारी और शिक्षिकाएं भी है.

इसे भी पढ़ें-टिड्डियों के झुंड से अपने फसल को कैसे बचाएं? जानिए BAU के वैज्ञानिक डॉ एमएस यादव से

ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप
इसके बावजूद राज्य के गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड, बोकारो जिला के चास प्रखंड और लातेहार जिला के महुआटांड़ प्रखंड के 3 स्कूल के शिक्षकों ने अश्लील वीडियो और तस्वीरें डाल दी है. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया है और पत्र के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इस मामले को लेकर कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है. परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने तीनों जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर इन शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कही है. पत्र में उन्होंने तीनों शिक्षकों की डिटेल जानकारी भी दी है.

व्हाट्सएप ग्रुप में बरतें सावधानी
मामले को लेकर तमाम शिक्षकों को भी हिदायत दी गई है कि वह सावधानीपूर्वक राज्य सरकार की तरफ से संचालित ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए उपयोग होने वाले व्हाट्सएप ऐप को लेकर सावधानी बरतें. किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details