झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई, 186 दुकानदारों का कटा चालान - धूम्रपान करनेवालों पर कार्रवाई

रांची में उपायुक्त ने प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन की टीम ने शहर में 1 और 2 दिसंबर को इसे लेकर कई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान 186 दुकानदारों का चालान काटा गया.

Action on smokers in public places in Ranchi
धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Dec 3, 2020, 5:22 AM IST

रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए शहरी क्षेत्र के लिए 13 छापेमारी दल बनाए गए हैं. शहर में 1 और 2 दिसंबर को की गई कार्रवाई में 186 दुकानदारों का चालान काटा गया और 37900 रुपये आर्थिक दंड के तौर पर वसूला गया.

उपायुक्त छवि रंजन ने रांची शहर के सभी स्कूलों में येलो लाइन डीमार्केशन को लेकर निर्देश हैं. बुधवार को करीब 55 स्कूलों के पास येलो लाइन चिन्हित किया गया, साथ ही प्रतिबंधित पान मसाला के हानिकारक प्रभाव और उससे होनेवाले आर्थिक नुकसान को लेकर फूड सेफ्टी व्हील के जरिए जागरूकता अभियान चलाया गया. ये अभियान अल्बर्ट एक्का चौक और मोराबादी मैदान में लगे साप्ताहिक बाजार के पास चलाया गया.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड में कोरोना जांच शुल्क में की गई कमी, जानिए किस टेस्ट के लिए देने होंगे कितने पैसे

प्रतिबंधित 11 ब्रांड के पान मसाला, गुटखा रांची में ना लाया जा सके इसके लिए सभी सीमा क्षेत्रों, चेक नाका में सघन जांच का निर्देश दिया गया है. इसके लिए एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details