झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सरकारी स्कूली बच्चों का आंकड़ा न मिलने पर कार्रवाई, शिक्षा अधिकारी ने रोका वेतन - रांची में सरकारी स्कूली बच्चों आंकड़ा

रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सत्र 2020-21 तक छात्रों के आंकड़े को 31 अगस्त 2020 तक अपडेट करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं किया गया है, जिसके बाद शिक्षा पदाधिकारी ने कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक प्रभारी अध्यापक और संबंधित प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीपीओ, बीईईओ का वेतन रोक दिया है.

action on non availability of government school children data in ranchi
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद

By

Published : Feb 2, 2021, 8:38 PM IST

रांचीःजिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सत्र 2020- 21 तक छात्रों के आंकड़े को 31 अगस्त 2020 तक अपडेट करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं किया गया है. इसी के तहत कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक प्रभारी अध्यापक और संबंधित प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीपीओ, बीईईओ पर गाज गिरना तय है. इसे लेकर विभागीय स्तर पर एक निर्देश जारी कर दिया गया है.


वेतन पर शिक्षा पदाधिकारी ने लगाई रोक
शिक्षा पदाधिकारी ने बीईओ को पत्र लिखकर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा है कि इस कार्य को पूरा होने पर ही वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके बावजूद प्रधान अध्यापकों और संबंधित अधिकारियों ने शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश का पालन सही तरीके से नहीं किया. राज्य स्तर पर समीक्षा के दौरान पाया गया था कि प्रखंड के कई विद्यालयों में एसडीएमआईएस में छात्रों के आंकड़े को अपडेट नहीं किया गया है.

रांची जिले के 3,593 में से 1,139 विद्यालयों ने ही बच्चों का आंकड़ा अपडेट किया है. बाकी स्कूलों में आंकड़ा अपडेट नहीं पाया गया है. जबकि कहा गया था कि 31 अगस्त 2020 तक शत प्रतिशत बच्चों का अपडेट ई विद्या वाहिनी का एसडीएमआईएस स्कूल डाटा मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम को दुरुस्त करना आवश्यक है, लेकिन इस कार्य को पूरा नहीं किया गया. लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक प्रभारी अध्यापक और संबंधित प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीईओ बीपीओ लेखपाल और डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन मानदेय जनवरी माह से स्थगित करने का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरा कार्य होने पर ही इनका वेतन अब दिया जाएगा.


बढ़ाई गई छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि
छात्रवृत्ति आवेदन करने की तिथि कल्याण विभाग की ओर से बढ़ा दी गई है. 25 जनवरी की जगह अब 4 से 10 फरवरी तक छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. मामले को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा था. विद्यार्थी तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के हजारों छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन करने से वंचित हो गए थे. इसी के तहत विभाग की ओर से 4 फरवरी से 10 फरवरी तक आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. पहले 25 जनवरी को आवेदन की तिथि समाप्त हो गई थी.

उर्दु स्कूलों में शुक्रवार को रहेगी छुट्टी
झारखंड के प्रारंभिक स्कूलों में पहले की तरह शुक्रवार को ही सप्ताहिक छुट्टी रहेगी. रविवार को कार्य दिवस होगा. इसे लेकर शुद्धि पत्र झारखंड स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी करते हुए तमाम उर्दु स्कूल प्रबंधकों को इसकी जानकारी दी है. निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के अनुसार शिक्षक संगठनों की लगातार मांग के बाद विभाग ने निर्णय लिया है. इसके अलावा जिलास्तर पर आवश्यकता अनुसार विशेष पर्व त्योहार में डीएसओ छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details