रांचीःराजधानी में ऑटो चालकों से अवैध रूप से वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों पर अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को रांची के अरगोड़ा चौक से पुलिस ने ऐसे ही दो व्यक्तियों को वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम खादगढ़ा सब्जी मंडी निवासी नीरज कुमार और अरगोड़ा पीपरटोली निवासी अजय नायक बताए गए हैं.
रांची में ऑटो चालकों से वसूली करने वालों पर कसा शिकंजा, दो गिरफ्तार
राजधानी में ऑटो चालकों से अवैध रूप से वसूली करने वालों पर पुलिस का शिकंजा (Action on illegal collection from auto drivers in Ranchi) कसने लगा है. अरगोड़ा चौक पर ऑटो पड़ाव के नाम पर वसूली कर रहे दो व्यक्तियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-दुमका में लेबर कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली, दो आरोपी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अरगोड़ा चौक पर ऑटो पड़ाव के नाम पर चालकों से अवैध वसूली की जा (Action on illegal collection from auto drivers in Ranchi) रही थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने शनिवार को अरगोड़ा चौक पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देखते ही चालकों से अवैध वसूली कर रहे दो युवक भागने लगे. पुलिस की टीम ने खदेड़कर दोनों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस की टीम ने वसूली पर्ची बरामद की है.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अरगोड़ा चौक से बिरसा चौक, कडरू, हरमू चौक एवं कटहल मोड़ की ओर जाने वाले ऑटो से पैसे वसूलते हैं. पूछताछ में आरोपियों ने ठेकेदार का नाम भी बताया है. इस मामले में एएसआई राम प्रवीण सिंह के बयान पर अरगोड़ा थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
एसपी के आदेश पर कार्रवाई
राजधानी के अलग-अलग चौक चौराहों पर पर्ची काट कर कुछ लोग कई दिनों से ऑटो चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे. जानकारी मिलने पर प्रभारी ट्रैफिक एसपी रिष्मा रमेशन ने करवाई के आदेश दिए थे. एसपी के अनुसार आगे भी अवैध वसूली करने वालो को खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.