रांची: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन भी पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. हालांकि राजधानी में आम लोगों के बीच जागरूकता भी देखी गई, लेकिन कुछ लोग पुलिस को चकमा देकर फरार होने के ही जुगत में लगे रहे.
इसे भी पढे़ं:कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए सिमडेगा पुलिस की अनोखी पहल, गीत गाकर लोगों को जागरूक कर रहे सार्जंट
कठिन ड्यूटी निभा रहे पुलिसवाले
16 मई से 27 मई तक लगाये गए मिनी लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस की टीम लगातार सड़कों पर मुस्तैद है. सबसे ज्यादा ट्रैफिक पुलिस के कर्मी सड़कों पर एक्टिव हैं. उनकी जिम्मेवारी सबसे अहम है, ताकि लोग बेवजह घरों से ना निकल सके. चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी 12 घंटे तक लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. सुबह 8 बजे से उनकी ड्यूटी शुरू होती है, जो देर रात तक जारी रहता है. कहने को तो पुलिस वाले 12 घंटे की ड्यूटी करते हैं, लेकिन ऐसा कभी होता नहीं है. पुलिस वालों को 16 घंटे तक खड़े होकर ड्यूटी करनी पड़ रही है, क्योंकि लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए उन्हें हर समय खड़ा रहना पड़ता है. ऐसे में वे थकान के भी शिकार हो रहे हैं.
उलझ जाते हैं बिना पास के लोग
राजधानी रांची में कई जगहों पर लोग पुलिसवाले से ही उलझ जा रहे हैं. बिना ई- पास के जब लोगों को रोका जा रहा है तो वह कई तरह के बहाने बना रहे हैं. जब पुलिस वाले उनका फाइन काटने की बात कहते हैं तो वह पुलिसवाले से ही झगड़ जा रहे हैं. ऐसे मामले लगातार रांची में सामने आ रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच भी पुलिसवाले बेहद संयमित तरीके से वैसे लोगों से पेश आ रहे हैं.