रांची: झारखंड पुलिस में विभागीय और अपराधिक मामलों को लेकर जूनियर अफसरों पर कड़ी कार्रवाई हो रही, लेकिन डीएसपी से लेकर आईपीएस अधिकारियों पर पुलिस मुख्यालय या सरकार के स्तर से कार्रवाई नहीं हो रही है. हाल के दिनों में कई अधिकारियों की भूमिका अलग-अलग मामलों में संदेहास्पद के तौर पर उभरा है. कई मामलों में बड़े अफसरों को दोषी मान कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई, लेकिन मुख्यालय या सरकार के स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई.
दारोगा बर्खास्त, डीएसपी और इंस्पेक्टर बचे
साल 2016 में जीटी रोड में अवैध वसूली के मामले में चालक को गोली मारने के सनसनीखेज मामले में बोकारो डीआईजी प्रभात कुमार ने हरिहरगंज थाने के तत्कालीन थानेदार संतोष रजक को निलंबित कर दिया. सीआईडी ने इस मामले में तत्कालीन थानेदार के साथ साथ इंस्पेक्टर डीएन मिश्रा, डीएसपी मजरूल होदा को भी दोषी पाया था, साथ ही उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. घटना के बाद से दारोगा निलंबित थे. निलंबन में ही दारोगा का तबादला गढ़वा जिला बल में किया गया था. इस मामले में आरोपी डीएसपी पहले से ही निलंबनमुक्त हो चुके हैं. वहीं शीर्ष स्तर के किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई. केस में जुड़े अनुसंधान पदाधिकारी रहे उमेश कच्छप ने भी दबाव में आकर खुदकुशी कर ली थी.
सीडीआर मामले में सीआईडी ने दी रिपोर्ट, नहीं हुई कार्रवाई
राज्य के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की बहू के तलाक के मामले में सीडीआर का गलत इस्तेमाल हुआ था. इस मामले में सीआईडी ने जमशेदपुर के तत्कालीन एसएसपी और राज्य के डीआईजी बजट की भूमिका को लेकर मुख्यालय को अगस्त 2020 में रिपोर्ट किया था. बताया गया था कि पांच नंबरों के सीडीआर निकालने में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 92 का पालन नहीं किया, लेकिन सीआईडी की रिपोर्ट पर मुख्यालय ने आगे की कार्रवाई नहीं की. सीआईडी के कोल्हान रेंज के डीएसपी ने मामले की जांच में लिखा था कि जमशेदपुर पुलिस के सामने तत्कालीन डीजीपी के बेटे ने जान पर खतरा होने की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. इस शिकायत में पांच नंबरों का जिक्र किया गया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने नंबरों की सीडीआर निकाली, इसके बाद तत्कालीन डीजीपी के मौखिक आदेश पर सीडीआर को सीलबंद कर पुलिस मुख्यालय भेजा गया था. बाद में इसी का इस्तेमाल तलाक के केस में हो गया. सीआईडी मुख्यालय ने जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि सीडीआर निकालने में सीआरपीसी 92 का पालन नहीं हुआ था.