झारखंड

jharkhand

By

Published : Mar 14, 2021, 6:53 AM IST

ETV Bharat / state

रांचीः महिला दारोगा से बदसलूकी, जमादार लाइन हाजिर, हटिया एएसपी करेंगे जांच

रांची के अरगोड़ा थाना में पदस्थापित महिला सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी करने वाले जमादार अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है. यह कार्रवाई एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर किया गया.

रांची
बदसलूकी के आरोप में जमादार लाइन हाजिर

रांचीःराजधानी के अरगोड़ा थाना में पदस्थापित महिला सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी करने वाले जमादार अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है. यह कार्रवाई एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर किया गया है. इसके साथ ही बदसलूकी मामले की जांच करने की जिम्मेदारी हटिया के एएसपी को देते हुए निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट शीघ्र सौंपे.

यह भी पढ़ेंःरांची: अरगोड़ा से ओडिशा का अपराधी गिरफ्तार, 5 किलो चांदी लेकर हो रहे थे फरार

थाना में ड्यूटी पर उपस्थित महिला दारोगा ने हाजत में बंद एक आरोपी को दवाई देने के लिए जमादार सह मुंशी अशोक कुमार सिंह से कहा. लेकिन जमादार ने दवा देने के बदले उलझ गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इस दौरान जमादार ने महिला दारोगा के साथ अभद्रता की. इसको लेकर महिला दारोगा ने लिखित शिकायत एसएसपी से की, जिसपर तत्काल कार्रवाई की गई है.


कुआं से बरामद हुआ शव

शहर के पुंदाग के विद्यानगर निवासी विकास कुमार का टंगरा टोली स्थित ससुराल के समीप कुआं में शव मिला है. सूचना मिलते ही हटिया एएसपी विनित कुमार और पुंदाग ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास दो दिनों से लापता था. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुंदाग ओपी में दर्ज कराई गई थी. अब परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन पहले घर से निकला था. देर शाम तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, उसका कुछ पता नहीं चला. फिर परिजनों ने इसकी सूचना थाना को दी. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details