झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप, कई का कटा फाइन, कई हिरासत में - Morabadi Maidan of Rajdhani

रांची के मोराबादी मैदान में पुलिस ने नशेड़िओं और अड्डेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान खुले में शराब, गांजा पीने वालों से पुलिस ने जुर्माना वसूला, साथ ही कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया.

रांची में नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई
Action against drug addicts in Ranchi

By

Published : Mar 2, 2020, 9:58 AM IST

रांची: राजधानी के मोराबादी मैदान में पुलिस ने नशेड़ियों और अड्डेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस के तरफ से हुई इस अचानक कार्रवाई के बाद मोराबादी मैदान में हड़कंप मच गया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों का फाइन काटा गया, जबकि शराब पी रहे कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

देखें पूरी खबर

लगातार मिल रही थी शिकायत

रांची के मोराबादी मैदान में रविवार की रात पुलिस ने नशेड़िओं और अड्डेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान खुले में शराब, गांजा पीने वालों से पुलिस ने जुर्माना वसूला, साथ ही कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. मोराबादी में आए दिन खुलेआम शराब पीने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी. इस पर लगाम लगाने की मंशा से पुलिस ने रविवार को मोराबादी में शराबियों और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: 3 मार्च को पेश होगा झारखंड का बजट, जानिए युवाओं की क्या है उम्मीद

जांच में शराब पीने की पुष्टि

छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा, जिनका मेडिकल करवाया जा रहा है. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने के आरोप पर करीब एक दर्जन लोगों को जुर्माना और अड्डेबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. इसके तहत पुलिस ने करीब 10 लोगों को चिन्हित किया है. इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस की मदद से बाइक चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग 100 लोगों से अधिक का चालान काटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details