झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धोनी की बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी गुजरात से लाया गया रांची, सट्टेबाजी एंगल से भी होगी जांच - महेंद्र सिंह धोनी न्यूज

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी को रांची पुलिस ने गुजरात से रांची ले आई है. रांची लाने के बाद आरोपित को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजे बोर्ड) के सामने पेश किया गया. पुलिस ने आरोपी को रांची लाने के बाद सबसे पहले उसका उसका कोविड-19 टेस्ट कराया. रिपोर्ट आने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

accused-to-comment-on-dhoni-daughter-brought-to-ranchi-from-gujarat
धोनी की बेटी पर अभद्र टिप्पणी

By

Published : Oct 15, 2020, 11:57 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 6:16 AM IST

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नाबालिग आरोपित को रांची पुलिस गुजरात से रांची ले आई है. आरोपित को गुजरात के कच्छ से ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया है. रांची लाने के बाद आरोपित को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजे बोर्ड) के सामने पेश किया गया.

देखें पूरी खबर

सट्टेबाजी की भी जांच

मामले को लेकर रांची पुलिस सट्टेबाजी के एंगल से भी जांच कर रही है. रांची कि ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी से लंबी पूछताछ की गई है, अगर यह मामला सट्टेबाजी से जुड़ा होगा तो इसमें आगे भी जांच जारी रहेगी.

कोविड टेस्ट के बाद भेजा गया बाल सुधार गृह

आरोपी का सबसे पहले पुलिस ने सदर अस्पताल में उसकी कोविड-19 टेस्ट कराई. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद आरोपित नाबािलग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. आइपीएल टी-20 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीड़िया पर गुजरात के कच्छ निवासी एक नाबालिग ने उनकी बेटी जीवा पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपित की गिरफ्तारी की मांग उठी थी. सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल के बाद रांची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर संबंधित टिप्पणी करने वाले नाबालिग को गुजरात के कच्छ से पकड़वाया था. इसके बाद रांची पुलिस की एक टीम गुजरात गई थी. टीम बुधवार को आरोपी को गुजरात से लेकर रांची पहुंची.

इसे भी पढ़ें:- शिकंजे में क्रिकेटर धोनी को धमकी देने वाला, गुजरात के कच्छ से हुई गिरफ्तारी

सोशल मीडिया पर टिप्पणी का मामला सामने आने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर पीएसआई रवि शंकर के बयान पर रातू थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर टिप्पणी करने वाले अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा 506 और आइटी एक्ट की धारा 67 और 67 ए के तहत दर्ज की गई थी. तकनीकी सेल की जांच में टिप्पणी करने वाले इंस्टाग्राम यूजर के आइपी एड्रेस से पता लगाया गया. उसके बाद डीआइजी के निर्देश पर मामले के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर नारायण प्रजापति के नेतृत्व में एक टीम भेजकर आरोपित को रांची लाया गया.

12वीं का छात्र है आरोपित

आपित्तजनक टिप्पणी करने वाला गुजरात के कच्छ जिले का रहने वाला है. वह 12वीं का छात्र है. आरोपित ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन पर धोनी की बेटी जीवा को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी. आराेपित पर धोनी की पांच साल की बेटी जीवा को धमकी देने का आरोप है. आरोपित ने धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर जीवा को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की, जिससे धोनी के फैंस गुस्से में थे.

Last Updated : Oct 16, 2020, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details