रांची:नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पोक्सो की विशेष अदालत ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है और 45 हजार रुपए जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने कहा कि जुर्माने की राशि नहीं देने पर 6 महीने और जेल में रहना होगा. अभियोजन पक्ष की तरफ से 5 लोगों ने गवाही दी. वहीं, बचाव पक्ष की ओर से एक गवाही कराई गई. पीड़िता की तरफ से विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार राय ने अपना पक्ष रखा. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.
आरोपी रामदेव महतो को अदालत ने आईपीसी के विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई है. 376(1) में 7 साल की सजा और 5 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर 3 महीने और जेल में रहना होगा. 376(3) में 20 वर्ष की सजा और 20 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. पोक्सो-4 में कोर्ट ने 20 साल की सजा और 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया है. इसमें भी जुर्माने की राशि नहीं देने पर 6 महीने और जेल में रहना होगा.