रांची: जिले के बूटी बस्ती में बीटेक छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी राहुल राज उर्फ राज श्रीवास्तव को शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. रांची सीबीआई के विशेष जज अजय कुमार गुड़िया ने पेशी के लिए अगली तिथि 30 अगस्त निर्धारित की है.
30 अगस्त को भी आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया जाएगा. फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में होटवार जेल में बंद है. बता दें कि 15 दिसंबर 2016 को रांची के बूटी बस्ती में बीटेक छात्रा से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी और अगले दिन पीड़िता का अधजला शव बरामद हुआ था.