झारखंड

jharkhand

By

Published : Dec 24, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 7:26 PM IST

ETV Bharat / state

सरकारी खातों से 21.65 करोड़ की निकासी का आरोपी जमुई से गिरफ्तार, शादी के बहाने सीबीआई ने दबोचा

झारखंड में सरकारी खातों से करोड़ों की निकासी करने वाले गिरोह के महत्वपूर्ण सदस्य निर्भय कुमार उर्फ विवेक कुमार को बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरोह ने लातेहार व पलामू से 21.65 करोड़ की निकासी की थी. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

रांचीः झारखंड में सरकारी खातों से करोड़ों की निकासी करने वाले गिरोह के अहम सदस्य को झारखंड सीआईडी की टीम ने बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर लिया है. लातेहार में आईटीडीए के बैंक खाते से गिरोह के सदस्यों ने 9 करोड़ 5 लाख 16 हजार 700 रुपये की निकासी की थी, वहीं पलामू में भू अर्जन विभाग के खाते से 12 करोड़ 60 लाख की निकासी की गई थी.

इस मामले में पुलिस नालंदा के मास्टरमाइंड सहित तीन को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. बुधवार को सीआईडी की टीम ने पैसे निकासी में अहम भूमिका निभाने वाले निर्भय कुमार उर्फ विवेक कुमार को जमुई के खैरगा से गिरफ्तार किया. गुरुवार को सीआईडी ने निर्भय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कैसे की थी पैसे की निकासी

सीआईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि दोनों ही सरकारी खातों से पैसे की निकासी फर्जी आरटीजीएस एप्लीकेक्शन व फर्जी चेक के जरिए की गई थी. जिन फर्जी चेक व फर्जी आरटीजीएस फार्म का इस्तेमाल फर्जी निकासी के लिए किया गया था, उस पर निर्भय ने लिखा व तैयार किया था.

सीआईडी ने इस मामले में निर्भय से पूछताछ की. निर्भय ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि जिस खाते से पैसे की निकासी की जानी होती थी, उसका आरेजिनल कैंसिल चेक समेत अन्य जानकारी नालंदा से मास्टरमाइंड द्वारा बस से जमुई भेजा जाता था.

इसके बाद फर्जी चेक व फर्जी आरटीजीएस फार्म तैयार कर उसे पूरी तरह सील कर नालंदा भेजा जाता था. इसके बाद गिरोह के बाकि सदस्य उसके जरिए पैसे की निकासी कर लेते थे.

शादी कराने के बहाने सीआईडी ने की रेकी

निर्भय उर्फ विवेक तक पहुंचने के लिए सीआईडी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सीआईडी की टीम आरोपी के घर तक शादी के रिश्ते के बहाने पहुंची.

करीब एक हफ्ते तक उसके गतिविधियों की जानकारी जुटायी गई. बहाने से सीआईडी ने निर्भय की हैंडराइडिंग ली. इसके बाद उसका मिलान सूक्ष्मता से फर्जी चेक व आरटीजीएस फार्म की हैंडराइडिंग से किया गया. मिलान के बाद सीआईडी ने निर्भय को गिरफ्तार कर लिया.

सरकारी बैंक खातों को फर्जी तरीके से कराते थे लिंक सरकारी बैंक खातों के निकासी के लिए पहले बैंक खातों के चेक की क्लोनिंग की जाती थी. नालंदा का साजन राज क्लोन चेक का इंतजाम करता था.

इसके बाद गिरोह के सदस्य बड़ी चालाकी से सरकारी खातों से लिंक सिम कार्ड का फर्जी सिम जारी करवा लेते थे. सीआईडी ने चार्जशीट में बताया है कि पैसों के ट्रांसफर करने के घंटे दो घंटे पहले सिम कार्ड को बंद कर दिया जाता था. दो अलग अलग खातों से पैसों को पहले ओडिसा के एक बैंक में शीतल कंस्ट्रक्शन और चंदूभाई पटेल के बैंक खातों में ट्रांसफर कराया गया था.

अलग-अलग शहरों में भेजे जाते थे पैसे

इसके बाद पैसों को यहां से पुणे, नागपुर, जमशेदपुर, पलामू समेत अन्य जिलों में रहने वाले साइबर अपराधियों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए थे.

सीआईडी ने तकरीबन 90 लाख रुपये राजकुमार तिवारी व मनीष पांडेय के खाते से जब्त किए थे. जांच के क्रम में सीआईडी ने मास्टरमाइंड के पास से फर्जी सिम, क्लोन चेक बुक की कॉपी भी बरामद की थी.

झारखंड के जामताड़ा साइबर अपराधियों के गैंग से अलग साइबर अपराधियों का यह गैंग न सिर्फ काफी हाई प्रोफाइल तरीके से काम करता था, बल्कि गिरोह के सदस्य तकनीकी तौर पर भी काफी माहिर हैं.

सीआईडी ने मामले की जांच कर गिरोह के मास्टरमाइंड साजन राज, गणेश लोहरा, पंकज तिग्गा, मो. इकबाल अंसारी उर्फ राज, मनीष पांडेय, राजकुमार तिवारी पर चार्जशीट दायर कर चुकी है.

हैंडराइडिंग सैंपल भेजा जाएगा

एडीजी अनिल पालटा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद निर्भय ने स्वेच्छा से भी अपने हस्ताक्षर व लिखावट का नमूना राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों के समक्ष दिया है. उसका मिलान भी एफएसएल के जरिए किया जाएगा.

Last Updated : Dec 24, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details