झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः हिंदपीढ़ी में उपद्रव के नामजद आरोपी फरार, तलाश में पुलिस, इलाके में पुलिस की दबिश - रांची में पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती

रांची के हिदपीढ़ी में सोमवार देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज को रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती के लिए लेने गई टीम पर पथराव किया गया था और एंबुलेंस को तोड़ डाला था. इस मामले में छह नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया, लेकिन सभी नामजद आरोपी फरार हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और इलाके में सख्ती से पेश आ रही है.

रांचीः हिंदपीढ़ी में उपद्रव के नामजद आरोपी फरार, तलाश में पुलिस, इलाके में पुलिस की दबिश
जांच करती पुलिस

By

Published : Apr 15, 2020, 11:57 PM IST

रांचीः हिंदपीढ़ी में उपद्रव और दो गुटों में बैरिकेटिंग लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. बुधवार को पूरे इलाके में 28 पीसीआर और हाइवे पेट्रोलिंग ने फ्लैगमार्च किया. इस फ्लैगमार्च में भारी संख्या में पुलिस के जवान भी थे. पीसीआर के अलावा सायरन और लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट करती बाइक दस्ता भी भ्रमणशील रही. हिंदपीढ़ी के नाला रोड, सेंट्रल स्ट्रीट, थर्ड स्ट्रीट सहित अन्य इलाकों में निरंतर पुलिस की सख्ती जारी रही.

जांच करती पुलिस
सभी सील प्वाइंट पर विशेष फोकसहिंदपीढ़ी के सील प्रवेश मार्गों पर पुलिस की विशेष फोकस है. हिंदपीढ़ी से बाहर जाने या भीतर जाने वाले हर मार्गों पर कड़ा पहरा है. हर छोटी बड़ी गलियों में भी पुलिस ने घरों से किसी को निकलने नहीं दे रही थी. सुजाता चौक पीपी कंपाउड वाली गली, उसके ठीक बाद हीरो शोरूम के पास, उसके बाद रतन पीपी चौक हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट, मल्लाहटोली गली, अंजुमन प्लाजा के बगल वाली गली. लेक रोड से इमली चौक वाली गली, छत्ता मस्जिद के समीप वाली गली, मारवाड़ी कॉलेज वाली गली, छोटा तालाब के दोनों ओर की सड़क, नूर नगर मोहल्ला, हरमू रोड का कुम्हारटोली और कडरू स्थित लाला लाजपत राय मिडिल स्कूल, पीपी कंपाउंड से नाला रोड और कुर्बान चौक जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील रखा गया है.
पुलिस वैन
कोरोना संक्रमितों को लेने गई टीम पर किया था पथराव में शामिल नामजद आरोपी फरारसोमवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज को रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती के लिए लेने गई टीम पर पथराव किया गया था. एंबुलेंस को तोड़ डाला था. कई पुलिसकर्मियों को मारने पर उतारू हो गए थे. पुलिस और मेडिकल की टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा था. इस मामले में छह नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें भीड़ को उकसाने वाले जमील खान, शादाब खान के अलावा मो. सलीम, मो. परवेज, मो. शमशेर व मो. हाशिम को नामजद आरोपी बनाया गया है. केस हिंदपीढ़ी थाना के दारोगा प्रशिक्षा दारोगा बाजो रजक के बयान पर केस दर्ज किया गया है, लेकिन सभी नामजद आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा मंगलवार की सुबह बैरिकेटिंग लगाए जाने को लेकर दो गुट के लोग भिड़ गए थे. इस मामले में भी एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें शामिल लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है.इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस :

आइपीसी की धारा 147, 188, 109, 269, 270, 337, 427, 353, 153-ए, 504, एपिडेमिक डीजीज एक्ट की सेक्शन 3, द नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की सेक्शन 51 और 54 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पांच डीएसपी के सहित 56 पुलिस पदाधिकारी हैं तैनात

हिंदपीढ़ी में 1000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात हैं. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की ओर से 56 मुस्लिम पुलिस पदाधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है. अलग-अलग थानों और पुलिस लाइन में तैनात 51 पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी पुलिस अधिकारी इलाके में तैनात हैं. हिंदपीढ़ी को चार जोन में बांटकर बीट पुलिसिंग की तरह निगरानी की जा रही है. विशेष प्रतिनियुक्ति में तैनात किए गए अधिकारियों में डीएसपी में मो. नेहलुदीन, नाजीर अख्तर, मो. कासिम, मो. तौकीर आलम और अनिमेष गुप्ता शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details