रांची: जिले में झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में कोविड-19 के नाम पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपी मुमताज खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता रवि प्रकाश ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि इसी मामले में एक अन्य आरोपी को पूर्व में ही जमानत मिल गई है. इसलिए इन्हें भी जमानत दे दी जाए. अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए इसे भी जमानत की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.