झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यौन शोषण के आरोपी को हाई कोर्ट से मिली बेल, 2018 से जेल में बंद था - Hearing of sexual abuse case in High Court

झारखंड हाई कोर्ट में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले विष्णु कुमार की जमानत पर सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद विष्णु कुमार को जमानत दे दी.

हाई कोर्ट
हाई कोर्ट

By

Published : Sep 2, 2020, 10:32 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश आर मुखोपाध्याय की अदालत में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले विष्णु कुमार की जमानत पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने विष्णु कुमार को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी. अधिवक्ता अनुराग कश्यप ने अदालत को बताया कि लड़की ने निचली अदालत में दिए अपने बयान में कहा है कि दोनों के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने थे.

वहीं, अभियुक्त करीब डेढ़ साल से जेल में बंद है, ऐसे में उसे राहत मिलनी चाहिए. इसके बाद अदालत ने अभियुक्त को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी.

यह भी पढ़ेंःरांचीः सीएम हेमंत सोरेन का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा-अर्थव्यवस्था पर कर रही गुमराह

दरअसल, 20 दिसंबर 2018 को जमशेदपुर के परशुडीह थाने में एक लड़की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया कि विष्णु कुमार ने शादी का झांसा देकर उनका यौनशोषण किया है. इस मामले में आरोपी वर्ष 2018 से ही जेल में बंद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details