रांची:15 दिसंबर 2016 को हुए बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या मामले में सीबीआई के स्पेशल जज एके मिश्रा की अदालत ने आरोपी राहुल राज को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं, आरोपी के डिफेंस लॉयर का कहना है कि कोर्ट के फैसले से वह संतुष्ट नहीं हैं और वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
बेटी के दर्द और चीख का एहसास
बूढ़े आंखों से निकलते आंसू और इस बुजुर्ग के दर्द का एहसास शायद अल्फाजों में बयान कर पाना मुमकिन नहीं है. भले ही इस बुजुर्ग की बेटी के गुनाहगार को मौत की सजा मिली हो, लेकिन इन्होंने सिर्फ अपनी बेटी ही नहीं, बल्कि अपने सपनों को खोया है. मृतका के पिता की लड़खड़ाती जुबान यह कह रही है कि दोषी को दी गई सजा से वह खुश तो हैं, लेकिन संतुष्ट नहीं. इनकी मानें तो दोषी को बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि बेटी के दर्द और चीख का इस दरिंदे को एहसास हो सके और कल किसी के घर का आंगन सुना ना हो पाए और ऐसी सोंच रखने वालों की आत्मा कांप उठे.
ये भी पढ़ें- महिला की पत्थर से कूचकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका
8 महीने की जांच के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
15 दिसंबर 2016 की वह काली रात जब बीटेक की छात्रा की इज्जत को तार-तार किया जा रहा था. पीड़िता चीखती रही, लेकिन वहशी दरिंदे को उसपर रहम नहीं आया और जब उसकी हवस मिट गई तो साक्ष्य छुपाने के लिए दरिंदे ने पीड़िता को ही जला दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की, लेकिन लगभग 8 महीने की जांच के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रह गए. उसके बाद राज्य सरकार ने जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी.
स्पीडी ट्रायल के जरिये गवाही दर्ज
सीबीआई की तफ्तीश आगे बढ़ी और डीएनए के जरिए मिले सुराग से कड़ियां जुड़ती चली गयी और कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आते चले गए. रांची में दुष्कर्म और निर्मम हत्या करने वाला आरोपी आपराधिक छवि का था और एक ऐसे मामले पर ही पैरोल पर जेल से बाहर था. सीबीआई के मुताबिक केस मिलने के बाद टीम ने 16 कार्य दिवस में जांच कर सबूत इकठ्ठा कर लिया और फिर स्पीडी ट्रायल के जरिये 30 गवाहों की गवाही दर्ज की गई. सीबीआई की ओर से पेश किए गए गवाह और सबूतों को मद्देनजर अदालत ने धारा 302, 201, 376 और 449 के तहत शुक्रवार को उसे दोषी ठहराया था.
ये भी पढ़ें-झारखंड विस चुनाव : अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 70.87प्रतिशत मतदान मतदान
कोर्ट के फैसले से नहीं है संतुष्ट
शनिवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई अधिवक्ता ने अदालत से दोषी को अधिकतम सजा देने की मांग की थी, ताकि समाज में एक अच्छा मैसेज जा सके. कोर्ट ने तमाम दलीलों को सुनते हुए दोषी राहुल राज को मौत की सजा सुनाई है. वहीं, मौत की सजा सुनाए जाने के बाद दोषी राहुल राज ने हर दोषी की तरह खुद को निर्दोष बताया है. उसके डिफेंस लॉयर का कहना है कि कोर्ट के फैसले से वह संतुष्ट नहीं हैं और वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
मौत की सजा
रांची के सीबीआई कोर्ट से दोषी राहुल राज को सुनाई गई मौत की सजा समाज में ऐसे प्रवृत्ति के लोगों के लिए एक मैसेज देने का काम करेगा, लेकिन भले ही रांची की निर्भया को इंसाफ मिला हो, लेकिन उसके बूढ़े पिता के बेवस आंखों से निकलते आंसू यह बताने के लिए काफी है कि उसकी बेटी अब कभी लौटकर नहीं आने वाली है.