रांचीः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग को भेजा गया जेल, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में होगी सुनवाई
रांची के सदर थाना क्षेत्र में अप्रैल 2020 में आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर शुक्रवार को पोक्सो की विशेष अदालत में सुनवाई की गई. अब अब मामले की सुनवाई जेजे बोर्ड में होगी.
रांचीःनाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी भी नाबालिग निकला. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उसकी गिरफ्तारी सदर कांड संख्या 135/20 के तहत की गई थी. जांच अधिकारी ने पिछले दिनों मामले की जांच पूरी करते हुए स्पेशल पोक्सो एक्ट की धारा के तहत चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन आरोपी को नाबालिग बताया गया, जिसके कारण अब मामला बाल आरोपी से जुड़ गया है. अब मामले की सुनवाई जेजे बोर्ड में होगी.
इसे भी पढ़ें-HC में अटल मार्केट में दुकान बंटवारे में गड़बड़ी मामले पर सुनवाई, अदालत ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
आरोपी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई
पोक्सो की विशेष अदालत ने शुक्रवार को आरोपी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने सुनवाई के दौरान स्पेशल पोक्सो केस नंबर 76/20 से जुड़े अभिलेख को एसीजेएम कोर्ट भेजने का निर्देश दिया, जहां से उस अभिलेख को डुमरदगा स्थित जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के यहां सुनवाई के लिए भेज दिया जाएगा. बता दें कि मामला सदर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. अप्रैल 2020 में आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया था. घटना के दूसरे ही दिन सदर थाना मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.