झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन दिलाने के नाम पर पुलिसकर्मियों-अधिकारियों को लगाया था करोड़ों का चूना, पुलिस ने दबोचा

रांची में प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर जाली कागजात बनाकर कई पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और व्यवसायियों को करोड़ों का चूना लगाने वाले ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी उपाध्याय एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है, जिसका कार्यालय हिनू में है.

ठगी का आरोपी
ठगी का आरोपी

By

Published : Aug 9, 2020, 10:28 PM IST

रांची: जिले में प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर जाली कागजात बनाकर कई पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और व्यवसायियों को करोड़ों का चूना लगाने वाले ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए ठगी का नाम आरोपी अशोक कुमार उपाध्याय है. वह मूलरुप से पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के चेतमा गांव का रहने वाला है. वर्तमान में डोरंडा थाना क्षेत्र के साउथ ऑफिस पाड़ा में रह रहा था. आरोपी उपाध्याय एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है, जिसका कार्यालय हिनू में है.

पुलिसवालों से भी ठगी

ठगी के शिकार पीड़ितो में रिटायर्ड पुलिसकर्मी और सेवारत पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. आरोपी के खिलाफ नामकुम थाना, जगन्नाथपुर थाना और डोरंडा थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज हैं. आरोपी ने खटंगा में जमीन दिखाकर दर्जनों लोगों से ठगी की है. आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच डोरंडा थाने की पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवसः जिनके लिए बनाया गया था राज्य, वहीं है विकास से कोसों दूर, विकास के नाम पर सिर्फ एक स्कूल

आरोपी का कई शिकायतें दर्ज

नामकुम थाना में मार्च 2019 में आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी. हालांकि, पुलिस ने शिकायतकर्ताओं के बयान पर मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. फिर 2019 में ही मई, नवंबर में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अक्टूबर 2019 में जगन्नाथपुर थाना में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसी वर्ष मार्च में डोरंडा थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी केस में आरोपी को फिलहाल डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तारी किया है. अलग-अलग थानों में भी आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इस दौरान अलग-अलग थानों में भी आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने की जानकारी मिल रही है. फिलहाल डोरंडा थाने की पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details