झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः दवा कालाबाजारी के आरोपी को भेजा जेल, सीआईडी के राडार पर कई सफेदपोश - CID ADG Anil Palata

राजधानी रांची में रेमडेसिविर इंजेक्शन दवा की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने राजीव सिंह को गिफ्तार किया था. बाद में केस को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया. इधर राजीव से सीआईडी ने लंबी पूछताछ के बाद भेज भेज दिया था. अब बुधवार को फिर आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए सीआईडी कोर्ट में आवेदन देगी.

Jharkhand CID sent black marketer sent to jail
दवा के कालाबजारी करने वाला भेजा गया भेजा जेल

By

Published : May 2, 2021, 11:02 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोपी राजीव सिंह को सीआईडी ने जेल भेज दिया है. शनिवार की देर शाम राजीव सिंह को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया थी. हालांकि बुधवार को सीआईडी राजीव सिंह को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में फिर आवेदन देगी.

यह भी पढ़ेंःदवा कालाबाजारी के आरोपी को रिमांड पर लेगी CID, दवा संचालक आशीष रंजन की भूमिका पर जांच

पूछताछ में कई नाम आए सामने

राजीव सिंह को जेल भेजने से पहले सीआईडी ने लंबी पूछताछ की थी. सीआईडी की पूछताछ में राजीव ने कई नाम बताए हैं. इसमें एक नाम अरगोड़ा के दवा कारोबारी आशीष का है. यही रेमडेसिविर उपलब्ध करवाता था. हालांकि सीआईडी ने आशीष को पीआर बांड पर छोड़ दिया है.

आमने- सामने बैठाकर हुई पूछताछ
सीआईडी ने राजीव सिंह व आशीष रंजन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है. आमने-सामने की पूछताछ में भी राजीव सिंह ने आशीष रंजन से ही रेमडेसिवीर खरीदने की बात कही है. हालांकि आशीष रंजन ने राजीव को अपना पूर्व का परिचित बताया है, लेकिन दवा देने की बात से इंकार किया है.

सीडीआर व मोबाइल के जरिए सुराग तलाश
सीआईडी की टीम मामले में गिरफ्तार राजीव सिंह और संदेह के घेरे में आए आशीष के मोबाइल खंगाल रही है. सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने बताया कि मामले में सीआईडी प्रोफेशनल तरीके से जांच कर रही है. जांच में आए तथ्यों का खुलासा फिलहाल नहीं किया जा सकता, लेकिन सीआईडी आगे की जांच के लिए आरोपी को रिमांड पर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details