रांची: जिले के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित अयोध्यापुरी रोड नंबर तीन में रहने वाले शुभम गुप्ता को पकड़कर लातेहार की बालूमाथ पुलिस अपने साथ ले गई. शुभम गुप्ता पर आरोप है कि वह कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के रंगदारी के रूप में वसूले हुए पैसे को जमीन के कारोबार में लगाता है.
चुटिया पुलिस के सहयोग से धराया
बालूमाथ पुलिस ने चुटिया पुलिस की मदद से चुटिया इलाके में तीन लोगों को पकड़ा था, लेकिन सत्यापन के बाद पुलिस ने दो युवकों को छोड़ दिया. शुभम गुप्ता एक बैंक में फाइनेंसर का काम करता है. पुलिस को सूचना मिली है कि अमन साहू और शुभम में अक्सर बातें होती थी. पुलिस ने इस मामले में मोबाइल का डिटेल और अन्य बिंदुओं पर जांच की तो अमन और शुभम की दोस्ती सामने आई. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि झारखंड के अलग-अलग जिलों में अमन के पैसों से शुभम ने जमीन खरीदी है. पुलिस का कहना है कि शुभम से पूछताछ की जा रही है. हर बिंदु पर गंभीरता से जांच करने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकलेगा.