झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हिनू निबंधन कार्यालय के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप, परेशान करने के लिए लोगों को घुमाते हैं टेबल दर टेबल - अवर निबंधक ने आरोप किया खारिज

रांची का हिनू स्थित निबंधन कार्यालय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. यहां जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने पहुंचने वाले लोगों को कार्यालय के अधिकारी परेशान करते हैं. लोगों का कहना है कि कागजात होने के बाद भी अधिकारी काम नहींं करते हैं.

accused-of-arbitrariness-on-officials-of-hinu-registration-office-in-ranchi
हिनू निबंधन कार्यालय

By

Published : Dec 23, 2020, 3:51 PM IST

रांची:राजधानी रांची के हिनू स्थित निबंधन कार्यालय इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. यहां दूरदराज सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से लोग अपनी जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचते हैं, जिन्हें कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी बेवजह परेशान करते हैं. लोग बताते हैं कि सभी कागजात परिपूर्ण होने के बावजूद भी यहां के अधिकारी और कर्मचारी काम नहीं करते, टेबल दर टेबल घुमाते हैं, जिसका मुख्य कारण होता है लोगों को परेशान कर काम करने के एवज में मोटी रकम वसूल करना.

अधिकारियों पर आरोप

अवर निबंधक ने आरोप किया खारिज
वहीं इस बात को सिरे से खारिज करते हुए अवर निबंधक संतोष कुमार ने कहा कि सर्वर(नेट फेल) होने की वजह से काम में समय लगता है, रजिस्ट्री और डीड के लिए आवश्यक रिक्वायरमेंट को भी लोग पूरा नहीं करते, जिसके वजह से लोगों को परेशान होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री कराने में लोगों को सुविधा हो इसको लेकर कार्यालय में पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी लोगों को परेशानी नहीं उठाना पड़े, जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं इसमें कतई सच्चाई नहीं है.

इसे भी पढे़ं:झारखंड के सरकारी स्कूलों में नहीं होंगे विंटर वेकेशन, मैट्रिक-इंटर परीक्षा के मद्देनजर लिया फैसला

रोजाना रजिस्ट्री का आंकड़ा 30 से कम
हिनू स्थित निबंधन कार्यालय रांची के संपूर्ण ग्रामीण इलाकों को कवर करता है. यहां रोजाना रजिस्ट्री का आंकड़ा 30 पार नहीं कर पाता है. इससे राज्य सरकार के राजस्व पर असर पड़ रहा है और लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. अवर निबंधक की मानें तो कोरोना काल के वजह से रजिस्ट्री के आंकड़े में इजाफा नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details