झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दोस्त को अगवा कर रखा था श्मशान घाट में, मुख्य आरोपी सहित सात गिरफ्तार - friend kidnapped in ranchi

रांची के जमीन कारोबारी राजेश को अगवा करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजेश के खास दोस्त विक्की ने ही उसके अपहरण की साजिश रची थी.

kidnapping case in ranchi
रांची में अपहरण कांड

By

Published : Aug 25, 2021, 10:52 PM IST

रांची:राजधानी रांची के लालपुर के रहने वाले जमीन कारोबारी राजेश को अगवा करने की साजिश उसके ही खास दोस्त विक्की तिर्की ने ही रची थी. अपहरण कांड की गुत्थी को सुलझाते हुए रांची पुलिस ने हजारीबाग के केरेडारी के बेलतु जंगल से राजेश कुमार मुंडा को सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण में शामिल मुख्य साजिशकर्ता विक्की तिर्की सहित सात अपराधियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, उजड़ गया पूरा परिवार

पैसे हड़पने की नीयत से ही विक्की ने राजेश से की थी दोस्ती

पुलिस के अनुसार राजेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और इसकी कोई संतान नहीं है. पुश्तैनी जमीन अच्छी खासी है. हाल ही में जमीन का एक प्लॉट बेचने से करीब 50 लाख रुपये प्राप्त हुये थे. तीन-चार माह पूर्व इसकी भनक किसी तरह विक्की तिर्की को लग गई. इसके बाद साजिश के तहत राजेश मुंडा से दोस्ती की. राजेश मुंडा को बराबर शराब पिलाता था ताकि उसके कहे स्थानों पर बेहिचक जाये. जब राजेश का विक्की पर भरोसा हो गया तो अपहरण की साजिश रची. जमीन बेचने से प्राप्त पैसा हथियाने की नीयत से ही अपहरण की साजिश रची गई थी. इसके लिए चतरा के कुछ पेशेवर अपराधियों से संपर्क किया.

पहले जमकर शराब पिलाया, होश खोते ही एंबुलेंस में बिठाकर ले गया हजारीबाग

23 अगस्त को दोपहर से ही राजेश मुंडा विक्की के साथ था. इस दौरान राजेश मुंडा को जमकर शराब पिलाया. जब बेहोश हो गया तो साजिश में शामिल अन्य लोगों को सूचित किया. शाम पांच बजे के आसपास विक्की राजेश को लेकर डीआईजी मैदान तक आया. यहां पहले से मौजूद अपराधी राजेश को एंबुलेंस में लादकर हजारीबाग के केरेडारी के बेलतु जंगल ले गया.

श्मशान घाट के शेड में रखा था राजेश को

अहरणकर्ता राजेश को बेलतु जंगल ले गए. देर शाम तक खुले मैदान में रखा. वहां भी उसे शराब पिलाया. रात गहरी होने पर नजदीक के श्मशान घाट पर बने शेड में रखा. इस दौरान एक दो अपहरणकर्ता साथ रहते थे.

भेद खुला तो भागा विक्की, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

राजेश मुंडा को केरेडारी तो भेज दिया लेकिन विक्की खुद रांची में ही रहकर स्वजनों की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. अपहरणकर्ताओं द्वारा एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने पर 24 अगस्त को राजेश की पत्नी कलावती लालपुर थाना पहुंचकर अपहरण की जानकारी दी. पुलिस तक मामला पहुंचने की सूचना मिलते ही विक्की फरार हो गया. पहले एक अपराधी को पकड़ा फिर अन्य पकड़े गये.

स्पेशल टीम को मिली कामयाबी

अपहरण कांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची के सीनियर एसपी ने सिटी डीएसपी दीपक कुमार और थानेदार अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने अपहरणकर्ता और राजेश के मोबाइल लोकेशन के आधार पर 25 अगस्त की सुबह केरेडारी के बेलतु के आसपास पहुंची. पहले एक अपहरणकर्ता को दबोचा फिर अन्य अपराधी पकड़े गये.

गिरफ्त में आने वालों में हजारीबाग के केरेडारी के बेलतु निवासी पिंटू कुमार, चतरा के टंडवा निवासी कुलदीप भुईंया, टंडवा के आशीष कुमार, चतरा के टंडवा के कुम्हरानकला गांव के मिथिलेश भुइंया, कुम्हरानकला के सूरज कुमार शामिल है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से लाल रंग का चाकू, आठ मोबाइल फोन, अपहृत राजेश मुंडा का मोबाइल भी बरामद किया है. अपहरण की साजिश विक्की ने रची थी. विक्की मूलरूप से खूंटी का रहने वाला है. विक्की की राजेश से तीन माह पूर्व दोस्ती हुई थी. हर वक्त दोनों साथ रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details