रांचीः राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पिछले दिनों चोरी करने का प्रयास किया गया था. वहीं मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है. पुलिस ने बैंक में चोरी करने का प्रयास मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम अंकित बेदिया है और वह गमहरिया का रहने वाला है.
ये भी पढे़ं-Ranchi News: दुकान की शीट काट कर पैसे और सामान ले उड़े चोर, पूरी घटना CCTV में कैद
बैंक का अलार्म बजने के बाद भाग गया था आरोपीःजेल जाने से पहले पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया में चोरी करने के इरादे से घुसा था. वह चोरी करने का प्रयास कर ही रहा था कि इसी बीच बैंक का अलार्म बज गया.जिसकी वजह से वह चोरी की वारदात को अंजाम दे नहीं सका और मौके से फरार हो गया था.
23 मार्च को बैंक में चोरी करने का आरोपी ने किया था प्रयासः वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को बैंक ऑफ इंडिया में चोरी करने का प्रयास किया गया था. इस मामले में बैंक प्रबंधक मुक्ति महतो ने मेसरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ओपी प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और गुप्तचरों से फुटेज की पहचान कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
बैंकों की सुरक्षा के प्रति रांची पुलिस सजगः बताते चलें कि बैंकों की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस अब काफी सजग हो गई है. क्योंकि आठ साल पहले लालपुर इलाके के पंजाब नेशनल बैंक से लाखों की चोरी हुई थी.वहीं 2022 में रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम काटकर चोरों ने सवा दो लाख रुपए की चपत लगायी थी. उक्त घटनाओं से सीख लेते हुए रांची के बैंकों में भी सुरक्षा के तमाम उपाय किए गए हैं और पुलिस भी काफी सजग हो गई है.