झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजट सत्रः बाबूलाल का आरोप- सदन के अंदर जनता के मुद्दों पर बहस नहीं हो रही है - बीजेपी विधायक

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा बीजेपी ने सदन में चर्चा नहीं कराए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े जिन मुद्दों पर सदन के अंदर बहस नहीं हो रही है.

accusation-counter-regarding-discussion-in-budget-session-at-ranchi
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Mar 2, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 9:23 PM IST

रांचीः झारखंड विधान सभा बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सदन के अंदर जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार बात नहीं करना चाहती है. सड़क पर लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और सरकार उन परलाठी चार्ज करा रही है. सदन के अंदर लोगों की कोई भी बात नहीं हो रही है.

बाबूलाल मरांडी का आरोप

इसे भी पढ़ें- रोजगार और नियोजन नीति को लेकर विपक्षी दलों का सदन के बाहर प्रदर्शन, जवाब में बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री जिंदाबाद का लगाया नारा


बाबूलाल मरांडी ने सरकार को झूठा करार देते हुए कहा कि सरकार जनता से जुड़े जन सरोकार के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है. सरकार की गलत नीतियों के कारण कई युवाओं का रोजगार चला गया. पंचायत सचिव, हाई स्कूल टीचर की नौकरी रद्द कर दी गई, इन मुद्दों पर सदन के अंदर बात होनी चाहिए थी.

बाबूलाल में कहा कि सरकार सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर वह ऐसी नहीं कराना चाहती है, वो सिर्फ झूठ के पुलिंदे पर बहस करना चाहती है. अपने हक की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रदर्शनकारियों पर सरकार लाठीचार्ज कराती है, जबकि उस पर बहस होनी चाहिए. छात्राओं से नौकरी छीनी गई, उस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए, पर सरकार चर्चा ही नहीं करना चाहती है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर कोई भी प्रदर्शन नहीं होगा. प्रदर्शन जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर होगा और रही बात नेता प्रतिपक्ष की तो हम लोग हमेशा पोजिशन में रहने की तैयारी कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 2, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details