रांचीःदीपावली की रात यानी 5 नवंबर को राजधानी के अलग-अलग इलाकों से अगलगी की कई घटनाएं सामने आईं हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. रांची के लोअर बाजार इलाके में एक कपड़ा दुकान, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट और अरगोड़ा इलाके के एक कबाड़ी दुकान में आग लगने के हादसे हुए हैं.
रांची में कई स्थानों पर अगलगी, दिवाली के पटाखों और शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे - रांची में आग लगने की घटनाएं
दीपावली 2021 की रात रांची में आग लगने की कई घटनाएं घटीं. इनमें कुछ में काफी नुकसान हुआ. लेकिन गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें-रांची एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
कहां हुई अगलगी
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड पर गुरुवार देर रात गौरी अमित रेडिमेड गारर्मेंट्स दुकान में आग लग गई, जिसके बाद कई सामान जलकर राख हो गए. घटना की जानकारी पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. वहीं रांची के काजू बगान के एक अपार्टमेंट के आठवें तल पर पटाखे की चिंगारी से आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे के चपेट में ले लिया. इसमें कई सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि अपार्टमेंट के लोगों की तत्परता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची आग बुझ चुकी थी.
जिप्सी में आग लगने की अफवाह
गुरुवार की रात सुखदेवनगर थाना परिसर में सूखे पत्ते में किसी कारण से आग लग गई. इसी बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि परिसर में खड़ी जिप्सी में आग लग गई. यहां तक कि किसी ने इसकी सूचना पिस्का मोड़ फायर स्टेशन को भी दे दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक दमकल गाड़ी थाने पहुंच गई. हालांकि तब तक पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर आग बुझा लिया था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम वापस लौट गई.
कबाड़ दुकान में आग
दीपावली की रात ही अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक कबाड़ दुकान में आग लग गई. मामले की जानकारी बूढ़ा पुलिस को मिली, जिसके बाद आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.