रांची: आरयू ने अपने विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा को लेकर करार कर लिया गया है. इस करार से विद्यार्थी काफी खुश हैं. विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों ने भी रांची विश्वविद्यालय के इस निर्णय की प्रशंसा की है.
बीपीएल कैटेगरी के विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा
रांची विश्वविद्यालय और यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी के बीच विवि के तमाम कर्मचारी, पदाधिकारी और यूजी-पीजी के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा को लेकर एग्रीमेंट किया गया है. इस एग्रीमेंट के बाद विद्यार्थियों ने एक तरफ जहां खुशी जाहिर की है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक और कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के निर्णय की सराहना की है. रांची विश्वविद्यालय में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों विद्यार्थी पढ़ते हैं. बीपीएल कैटेगरी के भी हजारों विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों से जुड़े हैं.