झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची विश्वविद्यालय और यूनाइटेड इंश्योरेंस के बीच दुर्घटना बीमा करार, मिलेगी ढाई लाख तक की सहायता - रांची विवि में दुर्घटना बीमा लागू

रांची विश्वविद्यालय और यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी के बीच विश्वविद्यालय के तमाम कर्मचारी, पदाधिकारी और यूजी-पीजी के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा को लेकर एग्रीमेंट तैयार किया गया है. इस एग्रीमेंट के बाद विद्यार्थियों, शिक्षक और कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के निर्णय की सराहना की है.

RU और यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी के बीच एग्रीमेंट तैयार
Agreement between RU and United Insurance Company on accident

By

Published : Jul 4, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 4:41 PM IST

रांची: आरयू ने अपने विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा को लेकर करार कर लिया गया है. इस करार से विद्यार्थी काफी खुश हैं. विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों ने भी रांची विश्वविद्यालय के इस निर्णय की प्रशंसा की है.

देखें पूरी खबर

बीपीएल कैटेगरी के विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

रांची विश्वविद्यालय और यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी के बीच विवि के तमाम कर्मचारी, पदाधिकारी और यूजी-पीजी के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा को लेकर एग्रीमेंट किया गया है. इस एग्रीमेंट के बाद विद्यार्थियों ने एक तरफ जहां खुशी जाहिर की है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक और कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के निर्णय की सराहना की है. रांची विश्वविद्यालय में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों विद्यार्थी पढ़ते हैं. बीपीएल कैटेगरी के भी हजारों विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना खौफः राजधानी में की गई 22 हजार टेस्टिंग, फिलहाल 49 एक्टिव केस

बीमा की मिनिमम राशि विश्वविद्यालय करेगा वहन

दुर्घटना बीमा के जरिए ऐसे विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा. रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी की मानें तो विद्यार्थियों को इससे ढाई लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी. तमाम विद्यार्थियों से जुड़े बीमा की मिनिमम राशि विश्वविद्यालय वहन करेगा.

इसे लेकर तमाम स्तर पर बातचीत हो गई है. आने वाले समय में विश्वविद्यालय की ओर से सामूहिक रूप से विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए सामूहिक स्वास्थ्य बीमा भी कराया जाएगा. वाकई में रांची विश्वविद्यालय की यह सराहनीय पहल है. राज्य का यह पहला विश्वविद्यालय है, जहां बीमा का लाभ दिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details