नवादा: बिहार के नवादा के में भानेखाप गांव में अवैध अभ्रक खदान की चाल धंस गई. हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि 4 लोग फंस गए. स्थानीय लीगों ने दो लोगों को बचा लिया जबकि अभी भी दो लोगों की तलाश की जा रही है. बचाए गए दो लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. ये अवैध खदान रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के अंतर्गत आती है. रजौली क्षेत्र में वर्षों से अवैध अभ्रक खनन किया जा रहा है. ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं.
नवादा में बड़ा हादसा; अवैध अभ्रख खदान धंसने से एक की मौत, 2 लापता - etv bharat
नवादा में मंगलवार की सुबह-सुबह अवैध अभ्रक खदान धंस गई. हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि मौके से बचाए गए 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के मुताबिक अभी भी दो लोग लापता है. दोनों की तलाश की जा रही है.
accident-in-illegal-mica-mine-in-nawada
अपडेट जारी...