रांची: रांची के डोरंडा ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. शख्स की पहचान रिसालदार नगर के रहने वाले 62 वर्षीय गुलाम रब्बानी के रूप में की गई है. जीआरपी की टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. बताया जा रहा है कि शख्स ने आत्महत्या की है. एक घंटे तक शव ट्रैक पर ही पड़ा रहा,जिस पर से ट्रेन गुजरती रहीं. इससे शव क्षत-विछत हो गया.
रांची में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, एक घंटे तक शव के ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेन
रांची के डोरंडा ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह शख्स रिसालदार नगर का रहने वाला था. ट्रैक से शव नहीं उठाए जाने से एक घंटे तक शव के ऊपर से ट्रेन गुजरती रहीं, जिससे शव क्षत-विछत हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रांची के रिसालदार नगर के रहने वाले 62 वर्षीय गुलाम रब्बानी ने रांची लोहरदगा ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली है. वारदात बुधवार दोपहर 3:00 बजे के आसपास की है. इस घटना के 1 घंटे बाद तक शव को रेलवे ट्रैक से नहीं हटाया गया. जीआरपी ने कहा कि शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. इसी वजह से शव उठाने में देरी हुई है. इधर इस पूरे मामले को लेकर रांची रेल मंडल के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है .जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ट्रेन शव के ऊपर से गुजरीं या नहीं.