झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 23 लोग घायल - उन्नाव समाचार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में श्रीधरपुर गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस हादसे की शिकार हो गई, जिससे बस में सवार 23 लोग घायल हो गए. घायलों में 20 लोगों की हालत गंभीर है, सभी का इलाज चल रहा है.

accident-at-lucknow-agra-expressway-in-unnao
सड़क हादसा

By

Published : Nov 22, 2020, 12:37 PM IST

उन्नाव: रविवार तड़के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर श्रीधरपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में डबल डेकर बस में सवार 82 यात्रियों में से 23 लोग इस घायल हो गए. घायलों में 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बांगरमऊ सीएचसी से उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया. यह सभी दिल्ली से बहराइच जा रहे थे.

जानकारी देते डॉक्टर

इसे भी पढ़ें:- व्यापारी की हत्या पर भाजपा ने सरकार को ठहराया दोषी, झामुमो का वार-नक्सलवाद खत्म हुआ तो वारदात कैसे हुई

शनिवार शाम दिल्ली से बहराइच के लिए निकली डबल डेकर बस रविवार सुबह बांगरमऊ कोतवाली के श्रीधरपुर गांव के पास पहुंची ही थी कि बस हादसे का शिकार हो गई. जिससे बस में सवार 82 यात्रियों में से 23 लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर बांगरमऊ पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने घायलों को बस से निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत होने पर 20 घायलों को उन्नाव जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

रविवार अल सुबह 100 नंबर यूपीडा की एंबुलेंस से 23 लोग घायल अवस्था में आए थे. जिनमें 20 लोगों की हालत गंभीर थी, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

-डॉक्टर सागर सिंह, ईएमओ बांगरमऊ सीएचसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details