झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा की पूर्व CO हेमा प्रसाद पर होगी कार्रवाई, जमीन खरीद मामले में ACB करेगी जांच - Jharkhand news

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जामताड़ा की तत्कालीन अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद समेत तीन के खिलाफ जांच की स्वीकृति दे दी है (ACB will investigate against former CO of Jamtara). इन अधिकारियों पर मिहिजाम थाना के बुटकेरिया मौजा में अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री किए जाने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 24, 2022, 5:06 PM IST

रांची:जामताड़ा की तत्कालीन अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद, तत्कालीन अंचल निरीक्षक इस्माइल टूडू समेत अन्य के खिलाफ मामले की जांच एसीबी करेगी (ACB will investigate against former CO of Jamtara). मुख्यमंत्री ने इससे जुड़े केस को एसीबी को प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है. तत्कालीन सीईओ समेत अन्य पर जामताड़ा जिला के बुटकेरिया मौजा में अवैध रूप से जमीन की खरीद बिक्री किये जाने से संबंधित मिहिजाम थाना में 17 जून 2016 को कांड संख्या-47 /2016 दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें:ACB action in Dhanbad: शिकंजे में सरायढेला एसआई और लोयाबाद दारोगा, रिश्वतखोरी का आरोप

सीएम हेमंत सोरेन ने जामताड़ा की तत्कालीन अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद सहित अन्य तीन अधिकारियों के खिलाफ एसीबी जांच की कार्रवाई को स्वीकृति दे दी है. इनके खिलाफ महिजामा थाने में कांड दर्ज है. प्रतिवेदन से यह साफ होता है कि इस कांड में सभी नौ प्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध मामला सत्य पाते हुए अविलंब गिरफ्तार करने तथा फरार रहने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जानी है.

वहीं, दूसरी तरफ राज्य वन सेवा के आठ पदाधिकारी के लिए अच्छी खबर है. यूपीएससी ने इन सभी की भारतीय वन सेवा में प्रोन्नति के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. दिल्ली में यूपीएससी की बैठक में राज्य वन सेवा के सुनील कुमार, एसपी सिंह, ओमप्रकाश, शशि कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, शिव कुमार प्रसाद, अजय कुमार और तारकनाथ के नामों पर मुहर लगाकर भारतीय वन सेवा में प्रोन्नत करने की सिफारिश कर दी है. बैठक में यूपीएससी के दो सदस्यों सहित राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन एल ख्यांगते और प्रधान वन्य संरक्षक संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे. इसके अलावा राज्य सरकार ने 28 नवंबर को होने वाले कैबिनेट की बैठक को टाल दिया है. अब कैबिनेट की बैठक 1 दिसंबर को शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details