रांची: मैनहर्ट कंपनी को सिवरेज ड्रेनेज निर्माण में परामर्शी बनाने में हुए कथित अनियमितता की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य सरकार से इजाजत मांगी है. एसीबी ने इस संबंध में मंत्रिमंडल, निगरानी व सचिवालय विभाग के सचिव को पत्र लिखा है.
क्या है पूरा मामला
रांची में सिवरेज ड्रेनेज निर्माण की डीपीआर बनाने के लिए मैनहर्ट का चयन हुआ था. इस मामले में 31 जुलाई को विधायक सरयू राय ने एसीबी में आवेदन देकर डीजी नीरज सिन्हा से जांच की मांग की थी. मैनहर्ट मामले में पूर्व सीएम और मैनहर्ट को परामर्शी बनाने के दौरान नगर विकास मंत्री रहे सरयू राय, पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा समेत अन्य के खिलाफ जांच का अनुरोध किया गया था. एसीबी को मैनहर्ट मामले में विभाग से जांच की इजाजत मिली, तो पहले पीई दर्ज किया जाएगा. पीई जांच के बाद आए तथ्यों के आधार पर ही एफआईआर दर्ज होगा.