रांची: मैनहर्ट कंपनी को रांची शहर में सिवरेज ड्रेनेज निर्माण में परामर्शी बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की परेशानी बढ़ सकती है. एसीबी ने मैनहर्ट मामले में गुरुवार की देर शाम पीई (प्रीलिमिनरी इंक्वायरी) दर्ज कर ली है. पीई में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य की भूमिका की जांच होगी.
विधायक सरयू राय की शिकायत पर कार्रवाई
पूर्व सीएम रघुवर दास के तत्कालीन मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहते सरयू राय की शिकायत पर एसीबी ने पीई दर्ज की है. 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैनहर्ट मामले में एसीबी जांच का आदेश जारी किया था. साल 2005 में रघुवर दास के नगर विकास मंत्री रहते हुए रांची में सिवरेज ड्रेनेज निर्माण की डीपीआर बनाने के लिए मैनहर्ट का चयन हुआ था. इस मामले में 31 जुलाई को विधायक सरयू राय ने एसीबी में आवेदन देकर डीजी नीरज सिन्हा से जांच की मांग की थी. मैनहर्ट मामले में पूर्व सीएम और मैनहर्ट को परामर्शी बनाने के दौरान नगर विकास मंत्री रहे रघुवर दास समेत अन्य के खिलाफ जांच का अनुरोध किया गया था. सरयू राय की शिकायत पर एसीबी ने मामले में सरकार के मंत्रिमंडल, निगरानी और सचिवालय विभाग से पत्राचार किया था. सरयू राय पूर्व में पूरे मामले में एक किताब भी लिख चुके हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची में खुला NIA का दफ्तर, कई बड़े मामलों की जांच में आएगी तेजी