रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सरकारी जमीन और जुमार नदी के जमीन को कब्जाने के मामले में जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को एसीबी ने कांके सीओ अनिल कुमार और अन्य राजस्वकर्मियों को आरोपी बनाते हुए पीई दर्ज की है. पीई में आए तथ्यों के आधार पर जमीन पर काम कर रहे प्रोजेक्ट रिवर व्यू पर कार्रवाई होगी.
सीएम के आदेश के बाद हो रही जांच
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट रिवर व्यू के खिलाफ आई मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर पूरे मामले की जांच एसीबी से कराने का आदेश दिया था. मंत्रिमंडल, निगरानी और सचिवालय से अनुमति मिलने के बाद एसीबी ने गुरुवार को इस मामले में पीई की है.
45 दिन में जांच कर रिपोर्ट देगी एसीबी
कांके में प्रोजेक्ट रिवर व्यू में 20.20 एकड़ भूमि खतियान में नदी के रूप में दर्ज होने का जिक्र है. आरोप है कि नदी की भूमि पर भी मिट्टी डालकर कब्जा किया जा रहा था. वहीं प्रोजेक्ट के अंदर अधिकांश जमीन गैरमजरूआ, बकाश्त, भूईहरी नेचर की है. मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एसीबी को 45 दिनों के भीतर देनी है. मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को अधिक से अधिक 45 दिनों के भीतर इस घोटाले की जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट देने को कहा था. आरोप है कि सरकारी जमीन को भू-माफिया, सरकारी अधिकारियों और सफेदपोशों ने मिलकर अपने कब्जे में लिया और प्रोजेक्ट शुरू कर दिया.