झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रातू सीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने रांची जिले के रातू के सीओ प्रदीप कुमार और उनके कर्मचारी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. जमीन के मामले में 25 हजार रुपए घूस ले रहे थे. Ratu CO Pradeep Kumar arrested.

Ratu CO Pradeep Kumar arrested
Ratu CO Pradeep Kumar arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 4:07 PM IST

रांची: राजधानी रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. रांची के रातू सीओ प्रदीप कुमार सहित तीन लोगों को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते-रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रातू सीओ को प्रदीप कुमार एक व्यक्ति से जमीन के मामले में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए है. रिश्वत मामले में रातू अंचल कार्यालय के कर्मचारी सुनील कुमार और एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद सीओ प्रदीप कुमार के इंद्रपुरी रोड नंबर एक स्थित घर में छापेमारी भी की गई है.

ये भी पढ़ें-रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई

क्या है पूरा मामला:मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो को एक व्यक्ति के द्वारा यह शिकायत मिली थी कि रातू सीओ अपने कर्मचारी और एक दलाल के माध्यम से एक जमीन के काम के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. शिकायतकर्ता के द्वारा कई बार बिना पैसे दिए अपने काम को करवाने की कोशिश की गई लेकिन कर्मचारी और दलाल की वजह से उसका काम नहीं हो रहा था.

मामले को लेकर शिकायतकर्ता के द्वारा को प्रदीप कुमार से भी मुलाकात की गई लेकिन बिना रिश्वत के काम नहीं बना. इसके बाद शिकायतकर्ता सीधे एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय पहुंचा और ब्यूरो में लिखित आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद ब्यूरो के द्वारा पूरे मामले की जांच करवाई गई तो मामले में सच्चाई पाई गई. जिसके बाद सीओ और दूसरे कर्मियों को ट्रैप करने की रणनीति बनाई गई.

25 हजार सीओ को 3 हजार कर्मचारी का:एसीबी के द्वारा प्राप्त निर्देश पर शिकायतकर्ता गुरुवार को 25 हजार रुपये लेकर रातू सीओ के कार्यालय पहुंचा. वहां पहले से ही कर्मचारी सुनील कुमार और एक दलाल उपस्थित था. एसबीसी के दो अफसर भी शिकायतकर्ता के साथ सीओ के पास पहुंचे. जैसे ही शिकायतकर्ता के द्वारा पैसे अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार को दिया गया इस दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा. मौके पर मौजूद कर्मचारी और दलाल दोनों ने फरार होने की भी कोशिश की लेकिन वे भाग नहीं पाए.

Last Updated : Nov 9, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details