रांची:झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धुर्वा के सभागार में बुधवार को जेएससीए टेक्निकल, स्टेटिस्टिक्स और अकादमी कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इन सभी महत्वपूर्ण निर्णय को मैनेजिंग कमिटी के पास रखा जाएगा. मैनेजिंग कमेटी इस पर अंतिम मुहर लगाएगी. इस बैठक में सचिव संजय सहाय, देवाशीष चक्रवर्ती पिंटू दा, जय कुमार सिन्हा, चंचल दत्ता गुप्ता, काजल दास और प्रवीर कुमार ने भाग लिया.
बीसीसीआई के गाइडलाइन के तहत होगी प्रतियोगिताएं
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बीसीसीआई की ओर से गाइडलाइन और कैलेंडर मिलने के बाद ही झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अपनी सभी प्रतियोगिता आयोजित करेगी. इसमें रणजी ट्रॉफी, अंडर 23, अंडर-19, अंडर -16 और अंडर-14 के टूर्नामेंट प्रमुख रुप से आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा रणधीर वर्मा और वोधनवाला ट्रॉफी का भी आयोजन होना है, लेकिन इन सभी प्रतियोगिताओं के बाद ही जेएससीए अंतिम निर्णय लेगी. प्रतियोगिता इस साल विभिन्न जिलों में आयोजित किये जाएंगे. सचिव संजय सहाय और पिंटू दा के विशेष पहल पर महिला खिलाड़ियों के लिए भी आज का दिन बहुत ही खुशखबरी वाला रहा.