रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरयू के वीसी रमेश कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा है. इसके माध्यम से एबीवीपी ने कई सुझाव विश्वविद्यालय को दिया है. एबीवीपी का कहना है कि विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के एग्जाम को लेकर गंभीर नहीं है, इस ओर विश्वविद्यालय को ध्यान देना होगा. वहीं वीसी रमेश कुमार पांडे ने एक बार फिर कहा है कि ऑनलाइन एग्जाम के बाद भी ऑफलाइन तरीके से छूटे हुए विद्यार्थियों के लिए एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा.
रांची: RU के फैसले पर एबीवीपी ने उठाए सवाल, कहा- छात्रों के सुझाव पर भी ध्यान दे विश्वविद्यालय - रांची में एबीवीपी ने आरयू पर लगाए आरोप
रांची में एबीवीपी ने आरयू के वीसी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. एबीवीपी का आरोप है कि विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के एग्जाम को लेकर गंभीर नहीं है, जबकि इस पूरे मामले को लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे ने एक बार फिर कहा है कि किसी भी हालत में कोई भी विद्यार्थी को एग्जाम से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को यूजीसी के दिशा-निर्देश पर प्रमोट किए जाने का निर्णय लिया है, लेकिन फाइनल एग्जाम भी लेने की बात विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा है. इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि ऑनलाइन एग्जाम लिए जाने से कई विद्यार्थी छूट जाएंगे और इसका ख्याल विश्वविद्यालय को करना होगा. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने छात्र नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात कर सुझाव पत्र सौंपा है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का भी ख्याल रखें और छात्रों का जो सुझाव है उस पर अमल करें. वहीं विद्यार्थी परिषद ने यह अभी कहा है कि यूजीसी के निर्देश पर विश्वविद्यालय का प्रमोट करने का निर्णय काफी सराहनीय है, लेकिन जो विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे उसके लिए विश्वविद्यालय की प्लानिंग क्या है, वह समझ से परे है, जबकि इस पूरे मामले को लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे ने एक बार फिर कहा है कि किसी भी हालत में कोई भी विद्यार्थी को एग्जाम से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:-झारखंडः जेल में बंद कैदियों से परिजनों की होगी ई-मुलाकात, पुराना डालसा में चल रहा कार्य
डीएसपीएमयू में भी एग्जाम को लेकर विचार-विमर्श का दौर
इन दिनों कोरोना काल में विश्वविद्यालय प्रबंधन यूजीसी के निर्देश पर कई निर्णय ले रही है, तो वहीं विभिन्न छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रबंधन को कई सुझाव दे रहे हैं. यूजीसी के निर्देश और छात्र संगठनों का सुझाव पर ही विश्वविद्यालय प्रबंधन अमल कर रही है और जहां परेशानी हो रही है. उस मामले को लेकर चर्चा भी की जा रही है. इधर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में परीक्षा कंडक्ट करने को लेकर छात्र संघों के साथ लगातार विचार-विमर्श का दौर जारी है. छात्र संघ के सुझाव पर विश्वविद्यालय प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए परीक्षा लेने पर विचार कर रही है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डीएसपीएमयू परीक्षा ऑनलाइन लेगी या फिर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कॉलेज में ही ऑफलाइन एग्जाम कंडक्ट करेगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को उच्च शिक्षा विभाग से भी हरी झंडी लेनी होगी.
TAGGED:
ABVP accuses RU in Ranchi