रांचीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर की ओर से रिम्स परिसर में जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराई जा रही है. एबीवीपी संगठन से जुड़े छात्र रोजाना भोजन के पैकेट लेकर पहुंचते हैं और जरूरतमंदों के बीच वितरण करते हैं. इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यालय में भोजन बनवाया जाता है.
रांचीः रिम्स में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रहे एबीवीपी सदस्य - ABVP State Minister Monu Shukla
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर की ओर से रिम्स परिसर में जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है. इस कार्य में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं.
रिम्स में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवा रहे हैं एबीवीपी
यह भी पढ़ेंःकोरोना के बीच मानवता की मिसाल, मरीजों को मुफ्त भोजन खिला रहा इंडिया यंग फाउंडेशन
एबीवीपी सदस्यों का कहना है कि कोरोना काल में एक छोटी पहल की जा रही है, ताकि कोई भूखा नहीं रहे. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री मोनू शुक्ला, संयोजक कुमार दुर्गेश, महानगर मंत्री पल्लवी गाड़ी, प्रेम प्रतीक, आदित्य सिंह, रवि अग्रवाल, रितेश सिंह, नंद राज तिवारी, कबीर शर्मा, कृष्णा कुमार, अभिषेक वर्मा, ऋषभ सिन्हा आदि कार्यकर्ता सहयोग दे रहे हैं.