रांची: गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर ने रांची विश्वविद्यालय के प्रांगण में लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 वीर जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया.
चीन के खिलाफ RU कैंपस में एबीवीपी का प्रदर्शन, जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला - गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 वीर जवान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर ने रांची विश्वविद्यालय के प्रांगण में लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 वीर जवानों की शहादत पर पुष्पांजलि अर्पीत की. वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर मंत्री कुमार दुर्गेश ने कहा कि चीन बातचीत में कुछ और कहता है और धरातल पर वह कुछ और करता है. चीन की मंशा अपने पड़ोसी देश भारत के साथ-साथ अन्य देशों के प्रति भी सही नहीं है. उसके विस्तारवादी सोच को भारत समझ चुका है. भारत किसी भी प्रकार की परिस्थिति में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. हम सभी भारतीयों को वर्तमान परिस्थिति में चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार कर शहीद हुए जवानों को सच्चे मायने में श्रद्धांजलि होगी. चीन को आर्थिक रुप से कमजोर कर हम भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत भी कर सकते हैं.
पढे़ं:लद्दाख में शहीद हुए जवानों की अंतिम विदाई में भावनाओं का ज्वार
इस मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि वीर जवानों की असली श्रद्धांजलि तभी होगी जब भारत के प्रत्येक नागरिक चीनी वस्तुओं का बहिष्कार पूर्ण रूप से करेंगे और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे.