रांची:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध किया है, साथ ही इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया है.
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गिरफ्तारी
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र पुलिस की ओर से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गिरफ्तारी कर मीडिया का मुंह बंद कराने का काम किया जा रहा है. मीडिया की अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोट कर मीडिया को दबाने की साजिश रची जा रही है, जिसकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निंदा करती है. महाराष्ट्र सरकार में जिस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आजादी छीनी जा रही है. इससे यह साफ पता चलता है कि महाराष्ट्र के आम जनमानस का क्या हाल होता होगा.