झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ABVP ने आयोजित किया राष्ट्र रंग कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित - एबीवीपी ने राष्ट्र रंग कार्यक्रम आयोजित किया

एबीवीपी छात्र संगठन होने के बावजूद कई सामाजिक कार्यों में भी हमेशा ही आगे रहती है. छात्र समस्याओं को लेकर मुखर रहने वाले संगठन ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रांची में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.

ABVP organized Rashtriya Rang program in Ranchi
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ABVP ने आयोजित किया राष्ट्र रंग कार्यक्रम

By

Published : Jan 25, 2021, 9:05 PM IST

रांची:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया.

देखें पूरी खबर
राष्ट्र रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन होने के बावजूद कई सामाजिक कार्यों में भी हमेशा ही आगे रहती है. छात्र समस्याओं को लेकर मुखर रहने वाले संगठन ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रांची स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया, साथ ही विद्यार्थी परिषद की ओर से राष्ट्र रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ रांची महानगर के कार्यकर्ता और झारखंड संगठन मंत्री भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू ने तोड़ी चिकन कारोबारियों की कमर, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान

राष्टहित से जुड़े कामों को छोड़ना नहीं चाहिए

मौके पर एबीवीपी ने कहा कि सरकार के भरोसे ही सामाजिक समस्याओं को छोड़ना नहीं चाहिए. युवा होने के नाते इस राष्ट्र के लिए हर वो काम करना चाहिए, जिसमें राष्ट्रहित जुड़ा हो. राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों को एबीवीपी हमेशा ही उठाती रही है और राष्ट्र निर्माण के लिए भी छात्र संगठन सरकार के साथ-साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहती है. चाहे केंद्र की सरकार हो या फिर राज्य की. इसी को देखते हुए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन एबीवीपी की ओर से किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details