रांची:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर की ओर से 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही रांची विश्वविद्यालय से शहीद चौक तक शहीदों की याद में शोभायात्रा निकाली.
रांची में एबीवीपी ने निकाली शोभायात्रा, शहीदों को किया नमन - शहीद चौक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रांची महानगर इकाई ने 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया. इस दौरान रांची विश्वविद्यालय से शहीद चौक तक शहीदों की याद में शोभायात्रा निकाली गई. साथ ही शहीद चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर की ओर से रांची विश्वविद्यालय से शहीद चौक तक शहीदों की याद में शोभायात्रा निकाली गई. साथ ही शहीद चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. एबीवीपी के रांची महानगर मंत्री पल्लवी गाड़ी ने कहा कि वीर शहीदों को नहीं भूलेगा हिंदुस्तान, शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने कहा कि शहीदों से हमें मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा मिलती है. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश कार्यालय मंत्री अनिकेत अमन, निवास मंडल, सोशल मीडिया प्रभारी रोहित दुबे, रांची विभाग सह संयोजक दुर्गेश कुमार, जिला संयोजक अनिकेत, महानगर मंत्री पल्लवी गाड़ी, छात्रा विस्तारिका अनुराधा पांडे , रांची महानगर कार्यालय मंत्री शशिकांत, सह मंत्री शुभम, मासूम पांडे मुन्ना यादव, ऋषभ सिंह ,आर्या इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.