रांची: विश्वविद्यालय के विवि स्तरीय अप्रत्यक्ष प्रणाली के चुनाव में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांचो पदों पर कब्जा जमा लिया है. पांचों पदों में तमाम प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. एक सादा समारोह के दौरान कुलपति कक्ष में निर्विरोध चुने जाने की घोषणा हुई. नवनिर्वाचित आरयू के छात्र नेताओं को वीसी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और प्रमाण पत्र सौंपा.
गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय में प्रत्यक्ष प्रणाली का चुनाव कुल 95 सीटों पर हुआ था. जिसमें 65 सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की थी. वहीं अप्रत्यक्ष प्रणाली के चुनाव को लेकर मतदान हुआ ही नहीं, विवि स्तरीय पांचों पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए.